IPL 2022 Mega Auction: Yuzvendra Chahal आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?

Yuzvendra Chahal आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? IPL 2022 के लिए Yuzvendra Chahal को कितने रूपए में Retain किया गया है? क्या IPL 2022 में Yuzvendra Chahal, MI Team में होंगे? Yuzvendra Chahal आईपीएल प्रोफाइल, Yuzvendra Chahal का पिछले IPL में परफॉरमेंस

हेल्लो, दोस्तों कैसे है आपलोग हम आशा करते है की आपलोग बहुत अच्छे होंगे। आज के इस आर्टिकल में हमलोग युजवेंद्र चहल के बारे में बात करेंगे। युजवेंद्र चहल पेशें एक से क्रिकेटर हैं और इनका जन्म 23 जुलाई 1990 में हुआ था। इन्होने आईपीएल 2013 में डेब्यू किया था। अब अगर हमलोग क्रिकेट में युजवेंद्र चहल का रोल Bowler है। इन्होने अपने बॉलिंग करने के तजुर्बे को बहुत ही अच्छी तरह से निखारा है। तभी तो सबसे अधिक विकेट्स लेने का ख़िताब को अपने नाम किया है।

Yuzvendra Chahal IPL 2022 किस टीम से खेलेंगे?

युजवेंद्र चहल ने अपने क्रिकेट कैरियर में बॉलर के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं। अब हमलोग युजवेंद्र चहल के सभी आईपीएल मैचेस को एक साथ में देखेंगे। सबसे पहले हम युजवेंद्र चहल के बॉलिंग को देखेंगे। युजवेंद्र चहल ने अब तक कुल 114 आईपीएल मैसेस खेल चुके है। इन सभी मैचेस में कुल 2484 बॉल्स कराय है और इन सभी बॉल्स को करने के क्रम में कुल 139 विकेट्स को अपने नाम किया है।

इन्होने अपने बेहतरीन बॉलिंग से सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिलो पर राज करते है। इन सभी आईपीएल मैचेस में युजवेंद्र चहल का BBM को देखे तो 25 रन्स दे कर बहुत ही आसानी से 4 बीकेट्स चटकाय है। जो की यह बीकेट्स इन आईपीएल मैचेस के रुख को पूरी तरह से बदल सकती है। हमें लगता है की एक मैच को जितने और उस मैच को बुरी तरह से हारने में बॉलर का बहुत ही बड़ा योगदान होता है जो की पूर्ण रूप से सत्य नहीं है । ऐसा नहीं है क्यू की मैच जो है सो टीम में खेली जाने वाली गेम है। इस में सभी एक समान है क्यू की एक के अलावा एक अधूरा है।

यजुवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?
Image Credit: Cricket Addictor

युजवेंद्र चहल के सभी आईपीएल बॉलिंग के Avg को देखे तो वह 22.28 का रहा है। अब हम इनका Econ को देखे तो वह 75.9 का है। इन सभी का SR 17.61 का है। इन सभी मैचेस में 4W को अगर देखा जाय तो उन्होंने चार-चार विकेट्स 2 बार झटकाय है। युजवेंद्र चहल के द्वारा खेला गया यह सभी आईपीएल मैचेस में उन्होंने बहुत अच्छा बॉलिंग किया है। युजवेंद्र चहल ने इन सभी आईपीएल मैचेस में बॉलिंग Performance बहुत ही अच्छी है।

Yuzvendra Chahal IPL Profile (युजवेंद्र चहल आईपीएल प्रोफइल)

अब हमलोग युजवेंद्र चहल के बल्लेबाजी पर नजर डालेंगे। इन्होने जब आईपीएल खेलना शुरू किया था तब उन्हें 2011 और 2012 में न बॉलिंग करने का मौका मिला और न बैटिंग करने का मौका मिला। सीधी भाषा में अगर कहा जाय तो उन्हें बॉलिंग एवं बैटिंग इन दोनों में से किसी में खेलने का मौका नहीं मिला हैं। जब उन्हें 2014 में बॉलिंग करने का मौका जब दिया गया तब उन्होंने अपनी बेहतरीन बॉलिंग से सब का दिल जित लिया।

इनके द्वारा खेला गया अब तक के सभी आईपीएल मैचेस के बैटिंग कुछ इस प्रकार से है। इन्होने अबतक कुल 114 आईपीएल मैचेस खेली है जिनमे कुल 12 बार Note Out रह चुके है। इन सभी मैचेस में कुल 32 रन्स बने हैं इनका HS 8 एवं Avg 5.33 का है। इन सब के अलावा अगर देखा जाय तो इनका BF 78 है साथ ही SR 41.02 का है। इन्होने अब तक एक भी अर्ध शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाये हैं। इन्होने इन सभी आईपीएल मैचेस में 0 चौके, 0 छक्के लगाय है। इनका TC 24 और ST 0 का रहा है।

नामयजुवेंद्र चहल
जन्म23 जुलाई 1990
पेशाक्रिकेटर
आईपीएल डेब्यू2013
रोलबॉलर
बॉलिंग स्टाइलराइट हैंडेड
बैटिंग स्टाइलराइट आर्म
राष्ट्रीयताइंडिया

युजवेंद्र चहल ने वर्ष 2014 का आईपीएल RCB के टीम से खेला था KKR के खिलाफ था। जिसमे RCB ने पुरे बिस ओवर खेले थे। जिन में 7 विकेट खोकर कुल 138 रन्स बनाय थे। जब की KKR के टीम ने 19 ओवर 4 बॉल में 6 विकेट खोकर कुल 139 रन्स के टारगेट को प्राप्त कर लिया था। जिसमे RCB के टीम को KKR के टीम ने कुल चार विकेट से मात दिया था। फिर भी RCB के टीम ने बहुत अच्छा खेला था। आप सभी के मन में यही चल रहा होगा की IPL 2022 में युजवेंद्र चहल किस टीम से खेलेंगे तो हम आप सबो को बता दू की युजवेंद्र चहल इसबार KCB, MI या RR के टीम से खेल सकते है। इस बार भी युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 में RCB के टीम से खेलने का ज्यादा चांस हैं।

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण FAQ.

निचे हमलोग युजवेंद्र चहल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में जानेंगे।

क्या युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन कर लिया गया हैं?

उत्तर- नहीं, युजवेंद्र चहल को अभी रिटेन नहीं किया गया है।

युजवेंद्र चहल 2022 का आईपीएल किस टीम से खेलेंगे?

उत्तर- युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में RCB के टीम से खेल सकती है।

युजवेंद्र चहल क्या आईपीएल में RCB के टीम से कप्तानी करेंगे?

उत्तर- नहीं, युजवेंद्र चहल को अभी कप्तानी करने का कोई चांस नहीं है।

युजवेंद्र चहल ने अब तक कितनी आईपीएल मैचे खेले है?

उत्तर- युजवेंद्र चहल ने अब तक कुल 114 आईपीएल मैचेस खेले है।

युजवेंद्र चहल ने अब तक कितना रन्स बनाय है?

उत्तर- युजवेंद्र चहल ने अब तक 32 रन्स बनाय हैं।

युजवेंद्र चहल ने 114 आईपीएल मैचेस में कितने विकेट लिए हैं?

उत्तर- युजवेंद्र चहल ने 144 आईपीएल मैचेस में कुल 139 विकेट चटकाय हैं।

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment