Happy New Year Wishes For Girlfriend

नवंबर गया, दिसंबर गया, गये सारे त्यौहार!  नए साल की बेला पर झूम रहा संसार अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,  मंगलमय हो आपके लिए 2022

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो, चाहत अपनों की सबके साथ हो, न फिर गम की कोई बात हो, नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो

नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया, नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का, बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना

शायद खुशी ले आए नया आने वाला साल, या और भी बेगाना हमें जिंदगी कर दे, इस साल चाहत और भी बढ़ जाए क्या ख़बर, या और भी दीवाना हमें दीवानगी कर दे,