Happy New Year 2022 Shayari
हर साल आता है, हर साल जाता है; इस नये साल में आपको वो सब मिले; जो आपका दिल चाहता है। Happy New Year
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है, थिरकते कदमो से आया है आज नया साल जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो, जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं