Virat Kohli आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? (Which Team Virat Kohli Will Play In IPL 2022, Retained, Price, Mega Auction)

Virat Kohli आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? IPL 2022 के लिए विराट कोहली को कितने रूपए में Retain किया गया है? IPL 2022 में RCB के Captain कौन होंगे? विराट कोहली आईपीएल प्रोफाइल

फ्रेंड्स, IPL 2022 आने वाला है, ऐसे में हम सभी लोग IPL के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही, हमारे मन में कई तरह के सवाल है, जैसे हम जानते हैं कि मैच शुरू होने से पहले Mega Auction या किसी अन्य माधयम से Players एक टीम से दूसरे टीम में स्थानांतरित हो जाते हैं, तो हमें लगता है कि कौन-से टीम में इसबार अच्छे खिलाड़ी होंगे जो मैच को रोमांचक बना सकते हैं। आईये, इसी कड़ी में देखते हैं कि इसबार विराट कोहली क्या मन बना रहे हैं, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट की माने तो Virat Kohli आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे की टीम में भी थोड़ा-बहुत अनबन चल रहा है।

Virat Kohli आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? (Which Team Virat Kohli Will Play In IPL 2022, Retained, Amount, Mega Auction)

फ्रेंड्स, कौन नहीं चाहता कि हमारी टीम भी मजबूत हो और मेडल जीत सके, पर अपनी-अपनी किस्मत, मेंहनत और Investment पर Depend करता है। इसलिए, टीमों के Selection में कब क्या उलट-फेर हो जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता। इस प्रकार, ऐसा लग रहा है कि इसबार विराट कोहली भी RCB को छोड़कर किसी नए टीम में अपना योगदान दे सकते हैं।

वैसे, हम सभी तो विराट कोहली के खेलने के तरीकों से भली-भाँति परिचित है। जब वे बल्ला लेकर मैदान में आते हैं, तो बॉलर के चेहरे पर डर का छाप दिखने लगता है। साथ ही, विरोधी टीम के Players में भी एक डर का माहौल बनाना शुरू हो जाता है। विराट कोहली जबतक मैदान में होते हैं, तबतक दर्शकों में भी अलग ही तरह की खुशी का माहौल होता है। उसी तरह, जब विराट कोहली आउट हो जाते हैं, तब लोगों के बिछ एक सन्नाटा-सी छा जाती है। इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि विराट कोहली लोगों के दिलों में बसते हैं।

फ्रेंड्स, ऐसे में कहा जा सकता है कि इतने महान खिलाड़ी का अपने टीम से इधर-उधर होना एक बहस का विषय बन सकता है। इसलिए, आईये अब देखते हैं कि विराट कोहली के विषय में मीडिया Reports क्या कहते हैं। तो, ऐसा कहा जा रहा है कि इसबार आये हुए दो नए टीमों में से किसी एक टीम में विराट कोहली शामिल हो सकते हैं, जिसके बारे में तो शायद आप जानते ही होंगे, वे टीम अहमदाबाद और लखनऊ है।

विराट कोहली आईपीएल प्रोफाइल, IPL Profile Of Virat Kohli

फ्रेंड्स, विराट कोहली वर्ष 2013 से RCB की टीम में है। विराट कोहली के टीम में रहते हुए RCB ने तीन बार फाइनल में पहुँच चुकी है। उन्हें IPL 2021 के लिए 15 करोड़ रुपए दिया गया था। इन्होंने पूरे IPL करियर में 207 मैचों में कुल 6283 रन बनाये हैं और 4 विकेट भी लिए हैं। इनका High Score 113 रन्स का रहा है। साथ ही, इन 207 मैचों में से 31 मैचों में Not Owt भी रहे हैं हैं। अगर शतक की बात करें, तो कुल 42 अर्द्धशतक और 5 शतक लगाए हैं।

नामविराट कोहल
जन्म05 नवम्बर 1988
आईपीएल टीमRCB
आईपीएल डेब्यू2008
ऑक्शन प्राइस15 करोड़
रोलबैट्समैन
बैटिंग स्टाइलराइट-हैंडेड
बॉलिंग स्टाइलराइट-आर्म मेडियम
राष्ट्रीयताभारतीय
कुल मैच207
कुल रन6283
कुल विकेट4

फ्रेंड्स, विराट कोहली के IPL 2021 के Performance पर गौर करें तो इन्होंने कुल 15 मैचों में 3 अर्द्धशतक की मदत से कुल 405 रन बनाये हैं। साथ ही, इनका High Score 72* और प्रत्येक मैच में Average Run Rate 28.92 है। इनके कुल चौके और छक्के की बात करें तो इन्होंने पूरे IPL 2021 के दौरान 43 चौके और 9 छक्के लगाए हैं।

विराट कोहली और IPL 2022 से जुडी कुछ महत्वपूर्ण FAQ.

फ्रेंड्स, निचे विराट कोहली से जुड़े हुए कुछ सवाल दिए गए हैं, साथ ही ये सवाल IPL 2022 से भी Related है। अतः इस तरह के सवाल और सवालों के जवाब पाने के लिए आप निचे के लाइन को ध्यान से पढ़ें।

IPL 2022 के लिए विराट कोहली को कितने रूपए में Retain किया गया है?

Ans. RCB ने विराट कोहली को कुल 15 करोड़ में Retain किया है।

IPL 2022 में RCB के Captain कौन बनाये गए हैं?

Ans. IPL 2022 के लिए Manish Pandey को RCB का Captain बनाया गया है।

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment