Tom Curran आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? Retained Price Of Tom Curran, Tom Curran को आईपीएल 2022 के लिए किस टीम ने चुना है? Tom Curran आईपीएल 2022 में किस टीम में दिखेंगे? Tom Curran इस बार के आईपीएल में किस टीम में शामिल हो सकते है? Tom Curran आपीएल 2022 में किस टीम में शामिल होने की सम्भावना है?
साथियों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है एक ऐसे धाकड़ आईपीएल खिलाड़ी के बारे में जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने प्रदर्शन के बल पर अपने सफलता को उस कामयाबी की सीढ़ी तक पहुँचाने का काम किया है। दोस्तों उस खिलाड़ी का नाम टॉम करण है। इन्होने पिछली बार आईपीएल Delhi Capitals के तरफ से खेला था। लेकिन अब सवाल यह है की, क्या दिल्ली फिरसे टॉम करन को अपने टीम रिटेन करेगी।
IPL 2022: Tom Curran आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? Tom Curran को आईपीएल 2022 के लिए किस टीम ने Retain किया है?
Tom Curran एक ऐसे आईपीएल खिलाड़ी है जिनके पास Cricket खेल जगत का काफी अच्छा अनुभव है। इनका बॉलिंग काफि काबीले तारीफ है। इसीलिए Cricket मैच में इन्हें ज्यादातर Bowler के रूप में जाना जाता है। इनका Batting Style Right Handed है, और Bowling भी Right Hand के मदद से किया करते है। इन्होने पहला आईपीएल डेब्यू 2018 में किया था। सबसे बड़ी बात तो यह है की DC भी इनके Bowling के ऊपर नाज करती है।
पिछले आईपीएल में Chennai Super Kings और Delhi Capitals के बिच हुए मैच काफी रोमांचक थी। उस मैच में कुछ यूँ हुआ की Chennai के तरफ से मैदान में सैम करण उतरे हुए थे, और दुशरी तरफ इनके बड़े भाई टॉम करण Delhi Capitals की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे। हालाँकि मैच देखने में काफी रोमांचक लग रहा था। साथियों, अगले Paragraph में हमलोग बात करेंगे की Tom Curran आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?
जानकारी के मुताबिक अभी तक टॉम कारन को किसी भी टीम ने रिटेन नहीं किया। लेकिन ज्यादातर Chances यह है की उन्हें फिरसे Delhi Capitals अपने टीम में रिटेन कर सकती है। हालाँकि अभी तक Delhi Capitals ने कुल 4 ही टीम को रिटेन किया है। साथियों इंतिजार करते है उस Mega Auction के दिन का जिस दिन उन सभी खिलाड़ीयों को जाहिर किया जायेगा। टॉम करण का पिछले आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था।
IPL Profile Of Tom Curran (टॉम करण का आईपीएल प्रोफाइल)
आर्टिकल के इस भाग में हम बात करने जा रहे है टॉम करण के कुछ Personal Information के बारे में, जिससे जुड़ी सवाल कही न कही आपलोगों के मन में भी चल रहे होंगे। निचे दिए गए Table में मैंने टॉम करण का सही नाम, जन्म तिथि, आईपीएल डेब्यू Date, इत्यादि और आवशयक चीजों को मैंने इस व्याख्या किया है।
नाम | Tom Curran |
जन्म | June 03, 1998 |
जन्म-स्थान | England |
रोल | Bowler |
बल्लेबाजी-स्टाइल | Right Handed |
वर्तमान में आईपीएल टीम | अभी किसी भी टीम ने Retain नहीं किया है। |
Bowling Style | Right-Arm |
IPL Debut | 2018 |
Occupation | Cricketer |
राष्ट्रीयता | England |
Tom Curran को आईपीएल 2022 के लिए किस टीम ने रिटेन किया है?
Ans. आईपीएल 2022 के लिए टॉम करण को अब तक तो किसी टीम ने भी रिटेन नहीं किया है।
क्या टॉम करण की शादी हो चुकी है?
Ans. नही।
इन्हें भी पढ़ें-
- Mohammed Shami आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?
- Shahrukh Khan आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?
- Kieron Pollard आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?
- Shane Watson आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?
- Andre Russell आईपीएल 2022 में किस टीम खेलेंगे?