Tata Motors DVR Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030, Tata Motors DVR Fundamental Analysis, Strengths, Limitation, Sales Growth, Annual Report Analysis, Technical Analysis
फ्रेंड्स, आज हमलोग बात करेंगे Tata Motor DVR Share Price Target के बारे में। हमलोग जानेंगे की Tata Motors DVR शेयर हमारे लिए कितना फायदेमंद होगा। यदि आप Tata Motors DVR शेयर Purchase करना चाहते हैं, तो शेयर से Related आपके मन में भी कुछ प्रश्न होगा, उन सभी प्रश्नों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। इसलिए, आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
फ्रेंड्स, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Tata Motors DVR Share Price Target Year 2022, 2023, 2024, 2025, और 2030 के लिए क्या हो सकता है? इस Company के Strength और Weakness क्या हैं? इस कम्पनी के बारे में Share Market Experts की राय क्या हैं? साथ ही साथ Company से जुड़े उन तमाम प्रश्नों पर आज बात करेंगे, जो इस कम्पनी के शेयर खरीदते समय आपके मन में उठ सकते है।
फ्रेंड्स, जैसा कि आप जानते हैं कि Tata Motors भारत की एक बहुत बड़ी कम्पनी है। यह एक Automobile कम्पनी है और इस कम्पनी का बिज़नेस पूरे World में चलती है। Tata Motors कम्पनी ने अपना DVR Share भी मार्केट में लायी हुई है, जिसके 50.85 करोड़ Share Holders है। इस Company का Market Cap 12,074.39 करोड़ रूपए का है। यदि हम Market Cap को देखें, तो Company का Market Cap बहुत अच्छा है।
फ्रेंड्स, Tata Motors DVR के लिए ticker.finology.in के Finstar Rating की हम बात करें, तो Tata Motors DVR को Finstar ने Overall 2 Star(*) की Rating दी है। लेकिन, Specially हम इस कम्पनी को अपने Ownership के लिए मिलने वाले Rating की बात करें, तो Company को 3.5 Star की Rating दी गयी है, जो की एक Stable Condition है। अब आगे Valuation को देखें, तो इसके लिए Company को 3 Star की Rating दी गयी है। क्योंकि, Finstar ने इसे Fair माना है।
फ्रेंड्स, Tata Motors DVR के पास 21,748.72 करोड़ रुपए का Debt है, लेकिन 4,318.94 करोड़ का Cash Amount है जिससे यह अपने Debt को कम कर सकती है। Company का Sales Growth और Profit Growth भी काफी अच्छा है। Tata Motors DVR Sales Growth 7.06% और Profit Growth 67.14% है। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि कम्पनी अपना Growth अच्छे से कर रही है। यदि हम इसमें निवेश करते हैं, तो भविष्य में एक अच्छा Return मिलने की उम्मीद है।
Year | Target Of Tata Motors DVR |
---|---|
2022(Target-1) | Rs.372 |
(Target-2) | Rs.466 |
2023(Target-1) | Rs.569 |
(Target-2) | Rs.643 |
2024(Target-1) | Rs.736 |
(Target-2) | Rs.840 |
2025(Target-1) | Rs.913 |
(Target-2) | Rs.1007 |
2030(Target-1) | Rs.2689 |
(Target-2) | Rs.3260 |
फ्रेंड्स, अब हम Tata Motors Share Price Prediction 2022 को देखेंगे, लेकिन इससे पहले हम आपको एक बहुत ही Important जानकारी देना चाहते हैं, जिससे आपको Share Price Prediction के लिए एक समझ विकसित हो सके। हम बात करेंगे पिछले One Year के Net Profit का Quarterly Result के बारे में। फ्रेंड्स, यदि हम June 2020 में Tata Motors DVR के Net Profit को देखें, तो -2,190.64 करोड़ रूपए था। यानि, June 2020 में कम्पनी को 2,190.64 करोड़ रूपए का Loss हुआ था। इसी तरह September 2020 में Net Profit -1,212.45 करोड़ और December 2020 में Net Profit -638.04 करोड़ था। जबकि March 2021 में Net Profit 1,645.69 करोड़ रूपए है। यानि, यदि Company को इस तिमाही में Loss हुआ है, तो जरुरी नहीं है कि अगले तिमाही में भी Loss हो।
फ्रेंड्स, ऊपर के Fundamental Analysis के आधार पर आप समझ गए होंगे कि जरुरी नहीं है कि Company के Share Price बढे ही। लेकिन, अभी के Performance के अनुसार Fib Retracement के Technical Analysis से पहला Tata Motors DVR Share Price Target 372 रुपया है। लेकिन, अभी जिस रफ़्तार से Share Price लगातार बढ़ रहे हैं उम्मीद है की यह इस Target को पार कर लें। यदि कम्पनी इस Target को पार कर लेती है, तो कम्पनी अपने दूसरे Share Price Target जो कि 466 रूपया है, के आस-पास भी पहुँच सकती है।
फ्रेंड्स, अब हम बात करते हैं Tata Motors DVR Share Price Target 2023 क्या होने वाला है। लेकिन उससे पहले हम आपको एक छोटी सी Analysis बताते हैं। फ्रेंड्स, यदि हम Tata Motors का अन्य दूसरी Automobile कम्पनी से करते हैं, यानि Peer Comparison करते है, तो Ashok Leyland, Force Motors, SML Isuzu इत्यादि के Comparison में यह No. 1 कम्पनी है। क्योंकि, ticker.finology.in के अनुसार Tata Motors का Market Cap 1,66,164.80 करोड़ रुपया है। वहीं अगर बात करें Ashok Leyland की तो 43,621.94 करोड़ है, Force Motors की 2,061.89 करोड़, और SML Isuzu की 895.51 करोड़ का Market Cap है।
फ्रेंड्स, ऊपर के Analysis के आधार पर हम कह सकते हैं कि Tata Motors एक अच्छी कम्पनी है और इसके साथ जुड़ना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है। तो चलिए, चलते हैं Tata Motors DVR Share Price 2023 की ओर। तो फ्रेंड्स, Fib Retracement के Technical Analysis के अनुसार 2023 के लिए पहला Share Price Target 569 रुपया है। वहीं, कम्पनी का दूसरा Share Price Target 643 रुपया है।
फ्रेंड्स, हम Tata Motors DVR Share Price Target 2024 के बारे में जानने से पहले हम इस Tata Motors DVR Share Price Target के Strength और Weakness पर थोड़ा-सा चर्चा करेंगे। यदि कम्पनी के Strength को देखते हैं, तो सबसे बड़ा Strength है कि कम्पनी अपने Cash Conversion Cycle से 13.43 दिन पहले अपने Cash का settlement कर लेती है। इसके एक और Strength है कि कम्पनी अपना Operating Leverage औसतन 14.06 बनायी हुई है। अब बात करते हैं Company के Weakness के बारे में, तो हम देखते हैं कि Tata Motors DVR के पिछले तीन सालों के Profit growth -168.02%, Revenue growth -6.69%, ROE -13.44%, और ROCE -0.51% है।
फ्रेंड्स, ऊपर के Analysis को जब आप ध्यान से पढ़े होंगे, तो आपको समझ में आया होगा कि Tata Motors के कुछ Strength है, तो कुछ Weakness भी हैं। अब बात करते है कि Year 2024 के लिए Share Price Target Prediction क्या होने वाला है। यदि हम देखें तो Fib Retracement के Technical Analysis के अनुसार पहला Share Price Target 736 रुपया है। वहीं दूसरे Share Price Target 840 रुपया है।
फ्रेंड्स, अब हम चलते हैं Year 2025 के लिए Share Price Target की ओर, लेकिन उससे पहले हम पिछले 5 Years में Tata Motors को होने वाले Annual Profit और Loss के बारे में। ticker.finology.in के अनुसार फ्रेंड्स, Yearly Results हम देखें तो March 2017 में Tata Motors DVR Share Price Target को 2,429.60 करोड़ रुपये का Loss हुआ था। वहीं March 2018 में 1,034.85 करोड़ रूपए का Loss हुआ था। लेकिन अगले एक साल में March 2019 में 2,020.60 करोड़ रूपए का Profit हुआ था। परन्तु, फिर से अगले एक साल March 2020 तक 7,289.63 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ था। इस प्रकार आप देख सकते हैं कि किसी वर्ष कम्पनी को Profit होता है, तो किसी वर्ष नुकसान भी होता है।
फ्रेंड्स, ऊपर के Analysis को समझने के बाद आप समझ ही गए होंगे की कम्पनी को कभी Profit होता है, तो कभी Loss भी हो जाता है। इसी आधार पर इसके Share Price भी बढ़ते-घटते रहते हैं। लेकिन, अभी के Performance के हिसाब से Company का Analysis करने के बाद Year 2025 में Share Price Target क्या होगा, आईये जानते हैं। fib Retracement के Technical Analysis से Tata Motors DVR का पहला Share Price Target 913 रुपया है। वहीं दूसरा Target 1007 रुपया है।
फ्रेंड्स, यदि आप Tata Motors DVR के Year 2030 में Share Price Target को जानना चाहते हैं। इससे पहले आपको एक बात समझनी बहुत जरुरी है। हम यह समझने का प्रयास करेंगे की आज से लगभग 9-10 साल बाद के Target को Predict कर पाना कितना मुश्किल होगा। क्योंकि आज से 10 साल बाद तो बहुत कुछ बदल चूका होगा। Market में Competition भी काफी अधिक हो चूका होगा। हो सकता है, लोग इस Company के Product का कुछ नया विकल्प भी ढूँढ लिए होंगे। उस स्थिति में Company का Performance कैसा होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन, हम आज के Performance के आधार पर Technical Analysis कर Company के Share Price Target को निकाल सकते हैं।
फ्रैंड्स, Fib Retracement के Technical Analysis के अनुसार Tata Motors DVR के लिए हमारा पहला Share Price Target 2689 रुपया है। लेकिन, यदि Tata Motors DVR Share Price Target 2030 में परफॉरमेंस उस समय और बेहतर हो चुके होंगे तो कम्पनी इस Target को पार कर आगे निकल चुकी होगी। इसलिए इस कम्पनी के लिए दूसरा Target भी है, कम्पनी के Share Price वहां तक भी पहुंच सकती है। तो फ्रेंड्स, अब सवाल बनता है कि कम्पनी का दूसरा Target क्या है। Tata Motors DVR का दूसरा Share Price Target 3260 रुपया है।
क्या Tata Motors DVR शेयर आने वाले समय में अपने Investors को अच्छा Return दे सकती है?
Ans. हाँ, बिलकुल Tata Motors DVR शेयर आने वाले समय में अपने इन्वेस्टरों को अच्छा Return दे सकती है, क्योंकि वर्तमान में इस कम्पनी Sales Growth लगभग 7.06% और Profit Growth 67.14% है।
Tata Motors DVR के पास वर्तमान में कुल Debt कितना है?
Ans. Tata Motors DVR के पास वर्तमान में कुल Debt Rs.21,748.72 Crore है।
इन्हें भी पढ़ें-
- Star Health and Allied Insurance Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
- Shriram Properties Ltd Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
- ZEN Technologies Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
- Raj Oil Mills Ltd Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
- National Standard (India) Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
मेरा नाम Prabhat Kumar Sharma हैं। मुझे लिखना बहुत पसंद है और मुझे Share Market, Cryptocurrency और Business की बहुत अच्छी और गहरी जानकारी है। मैं इस Blog के माध्यम से इस टॉपिक से जुड़े आपके कठिन से कठिन प्रश्नो को एक बेहतरीन और आसान तरीके से लिखकर बताने का प्रयास करता हूँ।