अभी-अभी कुछ समय पहले ही जब ऑक्शन हो रहा था, और वनिंदू हसरंगा के लिए बोली चल रही थी और यह ऑक्शन बहुत ही बेहतरीन चल रही थी। इस बोली में पंजाब(PBKS) और बैंग्लोर(RCB) वनिंदू हसरंगा के लिए बोली लगा रहे थे। यह बोली 11 करोड़ तक चली गई थी इसी बीच जो ऑक्शन करा रहे थे वो निचे गिर गए। इस कारण से ऑक्शन को बीच में ही रोक दिया गया।
मेरा नाम Prabhat Kumar Sharma हैं। मुझे लिखना बहुत पसंद है और मुझे Share Market, Cryptocurrency और Business की बहुत अच्छी और गहरी जानकारी है। मैं इस Blog के माध्यम से इस टॉपिक से जुड़े आपके कठिन से कठिन प्रश्नो को एक बेहतरीन और आसान तरीके से लिखकर बताने का प्रयास करता हूँ।