अभी-अभी कुछ समय पहले ही जब ऑक्शन हो रहा था, और वनिंदू हसरंगा के लिए बोली चल रही थी और यह ऑक्शन बहुत ही बेहतरीन चल रही थी। इस बोली में पंजाब(PBKS) और बैंग्लोर(RCB) वनिंदू हसरंगा के लिए बोली लगा रहे थे। यह बोली 11 करोड़ तक चली गई थी इसी बीच जो ऑक्शन करा रहे थे वो निचे गिर गए। इस कारण से ऑक्शन को बीच में ही रोक दिया गया।