Sachin Tendulkar आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? (Which Team Sachin Tendulkar Will Play In IPL 2022, Retained, Price, Mega Auction)

Sachin Tendulkar आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? IPL 2022 के लिए Sachin Tendulkar को कितने रूपए में Retain किया गया है? क्या IPL 2022 में Sachin Tendulkar MI Team में होंगे? Sachin Tendulkar आईपीएल प्रोफाइल, Sachin Tendulkar का पिछले IPL में परफॉरमेंस

फ्रेंड्स, आज सचिन सर को कौन नहीं जानता। वे तीनो प्रारूप(Test, ODI, IPL) को मिलाकर शतकों का शतक यानि महाशतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वैसे, आज के इस आर्टिकल में हमलोग बात करने वाले हैं कि क्या सचिन तेंदुलकर IPL 2022 में खेलेंगे? इसके लिए हमलोग इनके पिछले सभी परफॉरमेंस को देखेंगे और साथ ही, उन सभी तथ्यों को समझेंगे, जिससे हम यह साबित कर पायें कि IPL 2022 में सचिन तेंदुलकर सच में खेलेंगे? या ये बातें अफवाह है।

Sachin Tendulkar IPL 2022 में किस टीम से खेलेंगे?

फ्रेंड्स, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ और छोटी-मोटी जानकारी लेते हैं। महज 16 साल की उम्र से ही ये भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हैं। इन्हे मास्टर ब्लास्टर भी कहा जाता है। कहा जाता है जबतक ये क्रिकेट पिच पर होते थे, तबतक बॉलर में एक डर का माहौल होता था। सभी बॉलर यही सोंचते थे कि किसी भी तरह सचिन को Owt करो। इस प्रकार, विपक्षी टीम पर तबतक दबदबा बना रहता था। जिससे लोग यह सोंच रहे है की Sachin Tendulkar आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?

Sachin Tendulkar IPL 2022
Image Credit: Times Of India

क्या आप जानते हैं कि सचिन ने Test क्रिकेट में पहली बार 15 नवम्बर 1989 को डेब्यू किया था और पाकिस्तान के खिलाफ National Stadium में भारतीय टीम की तरफ से अपना पहला Test मैच खेला था। उसी प्रकार, ODI क्रिकेट में ये 18 दिसम्बर 1989 को डेब्यू किये थे और Jinnah Stadium में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला ODI मैच खेले थे।

अगर हम सचिन के IPL डेब्यू की बात करें तो, 14 मई 2008 को मुम्बई इंडियंस की टीम में शामिल होकर अपना पहला IPL मैच खेले थे। वैसे, यह मैच चेन्नई सुपर किंग(CSK) के खिलाफ खेली गयी थी। साथ ही, ये अपना Last IPL मैच 13 मई 2013 को Sunrisers Hyderabad के खिलाफ Wankhede Stadium में खेले थे। उसके बाद ये IPL से सन्यास ले लिये।

अब हम यह सोंच सकते हैं कि जब सचिन तेंदुलकर IPL मैचों से सन्यास ले चुके हैं, तब कैसे ये IPL मैच खेल सकते हैं। यानि, सचिन से वे सभी न्यूज़ बेबुनियाद है, जिसमे ये कहा जाता है कि क्या सचिन तेंदुलकर IPL 2022 में खेलेंगे? इस प्रकार, हमारे विचारों में आप ऐसे न्यूज़ को देखने से बचें। वैसे, अब हमलोग सचिन तेंदुलकर सर के आईपीएल प्रोफाइल को देखेंगे, उसके बाद हमलोग कुछ Question को भी देखेंगे, जिसे भी आप जरूर पढ़ें।

सचिन तेंदुलकर का IPL प्रोफाइल

सचिन तेंदुलकर अपने पूरे IPL करियर में 78 मैचों में 2334 रन बनाये हैं, जिसमे कुल 295 चौके और 29 छक्के शामिल हैं। इन सभी मैचों में इनका 33.83 का Average रन रेट रहा है। बात करें शतक की तो, अपने पूरे IPL करियर के दौरान मात्र एक ही शतक बनाये हैं, वो भी पुरे 100 रनों की लेकिन, 13 अर्द्धशतक भी बनाये हैं।

नामसचिन तेंदुलकर
जन्म-तिथि24 अप्रैल 1973
जन्म-स्थानबॉम्बे(वर्तमान-मुंबई)
Height5 ft 5 inch
रोलBatsman
बैटिंग-स्टाइलRight Handed
बॉलिंग-स्टाइलRight Arm
IPL डेब्यू14 मई 2008
IPL Teamमुंबई इंडियन
Last IPL मैच13 मई 2013(Sunrisers Hyderabad)

फ्रेंड्स, हमने देखा कि किस प्रकार सचिन तेंदुलकर ने देश का नाम ऊँचा करने का काम किया है। हमें ऐसे व्यक्ति पर बहुत गर्भ है। इन्हे भारत ही नहीं पूरी दुनिया के अन्य लोग भी सचिन सर के बहुत बड़े-बड़े Fans है। वैसे, अब हमलोग उनसे जुड़ी कुछ Questions को देखते हैं, जो आपके लिए लाभदायक हो सकती है।

Sachin Tendulkar और IPL 2022 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण FAQ.

नीचे हमलोग सचिन तेंदुलकर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण FAQ को देखने वाले हैं, जिसे आपको भी पढ़ना हमारे नॉलेज पॉइंट ऑफ़ व्यू से जरुरी है। इसलिए, जरूर पढ़ें।

सचिन तेंदुलकर कब IPL डेब्यू किये थे?

Ans. 14 मई 2008 को

SachinTendulkar की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. अंजलि तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के कितने बच्चे हैं?

Ans. दो (एक बेटी और एक बेटा)

SachinTendulkar को भारत रत्न कब प्राप्त हुई थी?

Ans. 16 नवम्बर 2013 को

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment