RRB Group D Exam Date: रेलवे बोर्ड ने जारी की ग्रुप डी की परीक्षा तिथि, युवाओं का लम्बा इंतजार हुआ खत्म

RRB Group D Exam Date: रेलवे बोर्ड ने जारी की ग्रुप डी की परीक्षा तिथि, युवाओं का लम्बा इंतजार हुआ खत्म, RRB Group D Rejected Form Modification link जारी, कब भरा गया था फॉर्म

साथियों, रेलवे बोर्ड ने जारी की ग्रुप डी की परीक्षा तिथि घोषित, युवाओं का लम्बा इंतजार हुआ खत्म, ऐसे में सभी युवा बेहद ही खुश हैं। अभी-अभी RRB के द्वारा जारी किये गए Official Notice के अनुसार ग्रुप डी परीक्षा 2019 का tentative exam Date 23 Feb 2021 था। लेकिन, Covid-19 Pandemic की वजह से आपको यह सलाह दी जाती है कि ग्रुप डी परीक्षा से Related सभी Update आप इसके Official Website से चेक करते रहें।

RRB Group D Exam Date
RRB Group D Exam Date

फ्रेंड्स, RRB ग्रुप डी E-call letter Download करने के लिए हमें ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप CBT Exam से 4 दिन पहले RRB के Official Website पर जारी लिंक के द्वारा इसे Download कर पाएंगे।

RRB Group D Rejected Form Modification link जारी

फ्रेंड्स, 08-12-2021 को जारी Official Notice के अनुसार CEN No. RRC- 01/2019(Lavel-1 Posts) का CBT देने वाले 4,85,607 अभ्यर्थियों का फॉर्म Reject कर दिया गया है। जिसे अभ्यार्थी अपने RRB वेबसाइट पर जाकर 15-12-2021 से लेकर 26-12-2021 के बीच जारी किये गए लिंक से Modify कर सकते हैं। फॉर्म Reject होने का मुख्य कारण Invalid Photograph या Signature या दोनों ही बतायी जा रही है। यह Modification लिंक अंतिम बार जारी किया जायेगा। इसलिए, आप ध्यानपूर्वक अपने फॉर्म को इस समय-अंतराल में Modify कर लें।

सावधानी: आपको यह ध्यान रखना है कि Exam से Related किसी भी Latest Update के लिए Official वेबसाइट का ही सहारा लें। आप किसी Unauthenticated Sources का इस्तेमाल ना करें।

कब भरा गया था फॉर्म

फ्रेंड्स, CEN No. RRC- 01/2019(Lavel-1 Posts) के 1,03,769 Post के लिए 23-02-2019 को ही Official Website पर Notification आयी थी। जिसके बाद, इस Vacancies के लिए 12-03-2019 से 12-04-2019 तक Application Form भी Apply किया गया। लेकिन, उसके बाद से Exam के Regarding किसी प्रकार की कोई Notification नहीं जारी की गयी। इसका मुख्य कारण Covid-19 Pandemic बतायी जा रही है। आपको मै बता देना चाहता हूँ कि इस Vacancies के लिए लगभग 1 करोड़ युवाओं ने Apply किया है।

RRB Group D Exam Date: रेलवे बोर्ड ने जारी की ग्रुप डी की परीक्षा तिथि से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण FAQ

RRB Group D Exam Date का Updates कैसे जाने?

Ans. RRB Group D Exam Date का Updates जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Browser में जाना होगा और Railway Recruitment Board Search करना होगा। उसके बाद इस के OffiicialWebsite से आप इसकी Updates जान सकते है।

RRB Group D का फॉर्म कब भरा गया था?

Ans. RRB Group D का फॉर्म 12-03-2019 से 12-04-2019 तक भरा गया था।

इन्हे भी पढ़े-

Leave a Comment