अपने घर पर New Year Greeting Card कैसे बनाये? Greeting Card कैसे बनाये? ग्रीटिंग कार्ड बनाने का आशान तरीका क्या है? आशान उपाये Greeting Card बनाने का, How To Make New Year Greeting Card 2022? How to Make Greeting Card At Home? Simple Step To Make Greeting Card, Greeting Card Making trick
Hello Guys, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है एक ऐसे अवशर के बारे में जिसका इंतिजार हर किसी को होता है। खास तौर से जो दोस्ती करने में ज्यादा रूचि रखते है उनके लिए बड़ा ही सुनहरा पल होता है। उस अवशर का नाम New Year है। अब कुछ लोग नय साल के अवशर पर किसी को Massage के द्वारा अपना Wish भेजते है तो कोई Greeting Card जरिये। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है की How Make Greeting Card At From Home?
New Year Greeting Card Making Ideas 2022: घर से ही दोस्तों के लिए खुद बनाये Greeting Card
दोस्तों खास तौर से जिनका Age अभी बाकि है, वह हमेशा चाहते है की Physically अपने दोस्त, साथी, सहयोगी, Girl Friends, Boy Friends से मिलकर Wish करे। लेकिन खास तौर से अगर देखा जाये तो जिस Person के पास Girl Friend है, तो भैया उन्हें तो बिना Greetings Card भेजे लगता ही नहीं की उनका प्यार एकदम सच्चा है। तो आइये अब हम उसी Greeting Card से सम्बंधित बात करने जा रहे है की अपने घर से Greenting Card कैसे बनायें?
साथियों, वह जमाना ख़त्म हो गया जब पहले के लोग अपने किसी भी प्रकार के सुचना एवं समाचार एक कागज पर लिखकर कुछ अपनों के पास भेजा करते है। लेकिन, अब वह समय नहीं रहा की उस बीते हुए दिन को दुहराया जाये। आपलोग बहुत ही अच्छे तरह से जानते है की अभी के दौर में उन सभी चीजों का आदान प्रदान होता है। मुख्य रूप से यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है, जो अपने घर पर ही Atteractive Greeting कार्ड बनाना चाहते है। तो चलिए दोस्तों आगे के पैराग्राफ में जानते है की नए साल के अवशर पर Greeting Card कैसे बनायें?
नए साल के अवशर पर अपने घर से New Year Greeting Card कैसे बनायें?
दोस्तों, New Year Greetings Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बाजार के सबसे बढ़िया हुए उचित मूल्य वाला Book Store में जाना होगा। उसके बाद आपको हर तरह के Colour वाला Drawing पेपर खरीदना पड़ेगा। अब यह आप पर Depend करता है की आप कौन सा Colour लेना पसन्द कर रहे है। उसके बाद आपके पास एक Greeting Card को बनाने के लिए कैची, गम, और औज़ार बॉक्स का टूल, Paintings भी आपके पास होना जरुरी है। बाकि का Proces आप एक Video के माध्यम से आशानि से कर सकते है। जिस Video का Link मैंने निचे डाला हुआ है जिसकी मदद से आप New Year Greeting Card को आशानि से बना सकते है।
साथियों, अगर आप चाहते है की हम बिना किसी टेंशन के अपने घर से ही एक प्रभावशाली Greeting Card को बना सकते है। ऊपर के पैराग्राफ में मैंने अलग-अलग तरह के Greeting Card को बनाने का Link दिया हुआ है। जिसे देखकर और उसी Steps को Follow करके आप अपने मनचाहे New Year Greeting Card को बना सकते है, जहां आपको उस Greeting Card को बनाकर बेहद ख़ुशी मिलेगी।