New Year Business Ideas: इस नए शाल के अवशर पर शुरू करें मात्र 1000/- रुपये में यह तीन Business होगा खूब मुनाफा।

New Year Business Ideas, नय शाल के अवशर पर अपना Business कैसे करे? अपना बिज़नेस कैसे करें? कम पैसे में अपना Business कैसे Start करें? कम पैसे वाला Business Idea, छोटा Business कैसे करें?

Guys, कैसे है आपलोग, उम्मीद है की अच्छे होंगे। अक्शर लोग हम से यह पूछते रहते है की आखिर अपना बिज़नेस कैसे करें? आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है एक ऐसे Business के बारे म जिसे आप एकदम काम पैसे में भी आशानि से Start कर सकते है। इस Business को करने के लिए आपको थोड़ा सा Risk लेना पड़ेगा जो की हर काम को करने के लिए लेना पड़ता है। इस Business को आप किसी Event, Celebration, और किसी Particular Day में भी कर सकते है। Business कुछ इस तरह है Balloon, Flower, Greetings Card इन सभी चीजों का Business अगर आप New Year के अवशर पर करते है तो ज्यादा बेहतर रहेगा आपके लिए।

New Year Business Ideas: नए शाल के अवशर पर शुरू करें मात्रा 1000/- रुपये में अपना बिज़नेस होगा खूब फायदा।

साथियों, जैसा मि आपलोग जानते है की अपने यहाँ कितना बेरोजगारी है, और ऐसे में सभी लोग चाहते है की हम कहीं न कहीं हम अपना कुछ करके बैठ जाते ताकि हमें अपना रोज का कुछ खर्च निकल जाता और हमारा समय भी कुछ खली नहीं जाता। तो ऐसे में हम वैसे ही लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आये है। जिससे उनलोगों को एक Idea मिल जाये की आखिर नय शाल के अवशर पर अपना कैसे करे? तो चलिए दोस्तों अब हम आगे बढ़ते है एक एक करके जानते है उन बिज़नेस के बारे में।

इस नए शाल के अवशर पर शुरू करें मात्र 1000/- रुपये में यह तीन Business होगा खूब मुनाफा।
इस नए शाल के अवशर पर शुरू करें मात्र 1000- रुपये में यह तीन Business होगा खूब मुनाफा।

Balloon Business: साथियों, जैसा की आपलोग जानते है की Balloon का नाम सुनते ही न जाने कितनों को अपना बचपन याद आ जाता है। इसी प्रकार बच्चे भी Balloon बहुत ही ज्यादा दीवाने होते है। तो आज हम बात करते है की बैलून का Business कैसे करें? Balloon का Business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने करीबी शहर में यह पता करना होगा की आखिर सबसे बढ़िया Quality का Balloon और सबसे काम Cheap Price में कहाँ मिलता है। इतना पता करने के बाद आपको एक अच्छा जगह School, Temple, Market जैसी स्थान आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा होगा इसलिए की वहाँ लोगों का आना जाना लगातार हो रहा होता है। जिससे क्या होगा की आपका सामान ज्यादा बिकेगा और अच्छा फायदा Generate कर पायेंगे।

Flower Business: Friends, अगर आप इस Business अच्छा से करना चाहते है तो चलिए अब हम बात करते है की Flower का Business कैसे करें? इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी नर्शरी में जाना होगा और कुछ पौंधे जैसे गुलाब, गेंदा, और चम्बेली का लेना पड़ेगा। लेकिन इससे पहले मै आपको बता दूँ की आपके पास इस पौंधें को लगाने के लिए जगह भी होना अनिवार्य है। अन्यथा आप किसी नजदीकी माली जो अपने खतों में फूल का फशल लगते है उनसे Contact करना होगा। इसके बाद उस माली के बताये हुए उचित मूल्य पर उस फूल को खरीदकर एक अच्छे स्थान, पार्क मंदिर, स्कूल बाजार में आपने बिज़नेस को कर सकते है।

Greetings Card Business: दोस्तों चलिए अब हम चर्चा करते है की नय साल के अवशर पर Greetings Card का Business कैसे करें? इस बिज़नेस को आप सिर्फ ने साल के सुबह अवशर पर ही कर सकते है, जिसमे आपको सबसे पहले यह पता करना करना होगा अपने नजदीकी बाजार में की कौन से दुकान में Latest Greetings Card, Design एक उचित मूल्य में मिलता है। इसके बाद वहां से Latest और अच्छे Greetings Card को खरीदकर एक अच्छे स्थान College एवं Market जहाँ पर लोगों का आना जाना काफी ज्यादा लगा हुआ रहता है। उस जगह पर आपका सामान काफी ज्यादा बिकने की सम्भावना है। तो इस तरह से आप अपने Business को कर पाएंगे और एक अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।

New Year के अवशर पर कौन सा Business करें?

Ans. Balloon, Flower, Greetings Card, Essential Items जो नय साल के अवशर पर ज्यादा लेन देन होते है, इत्यादि।

New Year के अवशर पर किन किन चीजों के व्यापर में ज्यादा फायदा होगा?

Ans. Basically New Year के अवशर पर Balloon, Flower, Greetings Card के Business में हम ज्यादा फायदा कमा सकते है।

Leave a Comment