MP Police Constable Recruitment Test 2020 Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें Download 2022

MP Police Constable and GD Admit Card Download कैसे करें? Madhya Pradesh PEB, Bhopal द्वारा जारी MP Police Constable 2021 Admit Card Download, MPPEB Constable Sipahi Radio, and Constable GD Admit Card Download, MPPEB Constable GD Hall Ticket Download

MP Police Constable Radio और Constable GD का Admit Card जारी कर दिया गया है। जिसे आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। फ्रेंड्स, वैसे आपको मै इस Vacancy के बारे में याद दिला देना चाहता हूँ। यह बहाली 4000 पदों के लिए निकली गयी थी। जिसके लिए 16 जनवरी 2021 से फॉर्म अप्लाई करना शुरू हुआ था तथा फॉर्म अप्लाई करने का Last Date 11 फरवरी 2021 का था। तो, यदि आप भी इसके लिए अप्लाई किये हैं, तो आपके लिए बहुत खुशखबरी है कि आपका एग्जाम Start हो चूका है और इसके लिए Admid Card भी जारी कर दिया गया है। आईये, अब जान लेते हैं कि MP Police Constable and GD 2021 Admid Card Download कैसे करें?

MP Police Constable Admit Card
MP Police Constable Admit Card

MP Police Constable Recruitment Test 2020 Admit Card Download

फ्रेंड्स, आपको पता ही है कि MPPEB Constable sipahi And Constable GD के लिए Vacancy Total 4000 पदों की है, जिसमे Constable Radio के 138 पद और Constable GD के 3862 पद हैं। आज के ताजा Update के अनुसार, इस Vacancy के लिए अभ्यार्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 29-12-2021 से अपना Admit Card/Hall Ticket डाउनलोड कर पायेंगे। डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा। आप इन सभी Steps को ध्यान से पढ़ें और बताये अनुसार आगे बढ़ें। आप बहुत ही आसानी से अपना Admit Card डाउनलोड कर पायेंगे।

फ्रेंड्स, निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, आप MPPEB Constable GD Admid Card Download पेज पर Redirect हो जायेंगे। वहाँ आपको सबसे ऊपर में Police Constable Recruitment Test 2020 लिखा हुआ मिलेगा। उसके निचे एक Table बना हुआ मिलेगा। जिसमें सबसे ऊपर में SEARCH TEST ADMIT CARD लिखा हुआ मिलेगा। उसके निचे Application No. और Date Of Birth लिखने का Option मिलेगा। जिसे आप Fill कर दें। उसके बाद Capcha Fill करें और SEARCH पर क्लिक करें। उसके बाद आपका Admit Card/Hall Ticket Download हो जायेगा, जिसे आप प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

Test Admit Card Download-MPPEB Constable GD

दोस्तों, इस आर्टिकल को लिखने का हमारा उद्देश्य पूरा हो चूका है और हमने विस्तार से इसके बारे में बता दिया कि MP Police Constable Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करना है। हमें आशा है की आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment