Kieron Pollard आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? IPL 2022 के लिए Kieron Pollard को कितने रूपए में Retain किया गया है? Kieron Pollard IPL 2022, Kieron Pollard आईपीएल प्रोफाइल, Kieron Pollard का पिछले IPL में परफॉरमेंस, Kieron Pollard ipl 2022 team, Kieron Pollard को MI ने कितने में Retain किया है?
हेल्लो, दोस्तों कैसे हैं आपलोग। हम आशा करते हैं कि आपलोग बहुत अच्छे होंगे। आज के इस आर्टिकल में अमलोग बहुत ही अच्छे क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे जिसका नाम Kieron Pollard है। इनका जन्म 12 मई 1987 में हुआ था। क्रिकेट के दुनिया में इनका रोल All-Rounder का है। इनकी यही बेहतरीन बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी इस क्रिकेट की दुनिया में लायी और सभी क्रिकेटर से अलग बना दिया। साथियों आगले Paragraph में हमलोग जानेंगे की Kieron Pollard आईपीएल २०२२ में किस टीम से खेलेंगे?
Kieron Pollard IPL 2022 में किस टीम से खेलेंगे? Kieron Pollard Mumbai Indians ने कितने में रिटेन किया गया है?
साथियो, किरोन पोलार्ड ने वर्ष 2010 में आईपीएल डेब्यू किया था। किरोन पोलार्ड MI के टीम से खेलते है। सबसे पहले हमलोग उनके द्वारा खेला गया सभी आईपीएल को एक साथ में देखेंगे। सबसे पहले इनके सुरुवाती आईपीएल 2010 से लेकर अब तक की सभी आईपीएल मैचेस की बल्लेबाजी को अध्यन करेंगे। उन्होंने अब तक कुल 178 मैचेस खेले है जिनमे कुल 51 बार Not Out रहे है। लेकिन लोग अभी भी यह जानना चाह रहे है की IPL 2022 के लिए Kieron Pollard को कितने रूपए में Retain किया गया है।
इनकी यही सब कारनामा है जो अन्य किसी All-Rounder से अलग बनती है। किरोन पोलार्ड इतनी बार नोट आउट रह कर इन सभी आईपीएल मैचों में कुल 3268 रन्स बनाय है जो को किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत ही बरी उपलब्धि से काम नहीं है। इन जैसी उपलब्धि हर किसी को नसीब नहीं होती है। इन सब के आगे हम इन सभी आईपीएल में से सबसे HS 87 का है और इन सभी आईपीएल का Avg 29.98 का है जो बहुत बरी बात है।
किरोन पोलार्ड ने अब तक की जितनी भी आईपीएल मैचेस खेली हैं, उन सभी आईपीएल के BF को देखे तो वह 2,182 का रहा है और इनका सभी आईपीएल के SR को देखे तो वह 149.77 का है। इन्होने अब तक की सभी आईपीएल मैचेस में कुल 0 सतक और 16 अर्ध सतक लगाय हुए है। इनकी इन सभी कार्य सैली से ही आप अनुमान लगा सकते हैं कि किरोन पोलार्ड कैसे All-Rounder क्रिकेटर हैं। और उनके चाहने वाले यह देखना चाह रहे है की IPL 2022 में Kieron Pollard कैसा Perform करेंगे?
IPL Profile Of Kieron Pollard
किरोन पोलार्ड ने अब तक की सभी आईपीएल में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की है,साथ ही कुल 212 चौके और 214 छक्के की मदद से कुल 3268 रन्स बनाय है जो बहुत बरी बात है। इनका CT 96 और ST 0 का रहा है। ऊपर के Paragraph में हमने किरोन पोलार्ड के बल्लेबाजी के बारे में जाना है जो की इनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी। अब हम किरोन पोलार्ड के बॉलिंग के बारे में जानेगे।
नाम | किरोन पोलार्ड |
जन्म-तिथि | 12 मई 1987 |
पेशा | क्रिकेटर |
रोल | All-Rounder |
बल्लेबाजी स्टाइल | राइट हैंडेड |
बॉलिंग स्टाइल | राइट हैंडेड मेडियम |
IPL डेब्यू | 2013 |
किरोन पोलार्ड ने अब तक कुल 178 आईपीएल मैचेस खेल चुके हैं। इन सभी आईपीएल में कुल 1,404 बॉल्स कराय है इन सभी बॉल्स करा कर कुल 2,055 रन्स बनाय है। किरोन पोलार्ड ने इतना रन्स दे कर कुल 65 विकेट चटकाय है। किरोन पोलार्ड का सबसे Best bowling Match 4/44 का रहा है जो बहुत ही अच्छा है। इनका बॉलिंग Ave 3161 का रहा है इसके अलावा इनका Econ 8.78 का रहा है।
इनका बॉलिंग SR 21.60 का है साथ ही साथ इन्होने 4 विकेट एक आईपीएल मैचेस में लिए है और पांच विकेट एक भी आईपीएल में नहीं लिए हुए है। इन सभी आईपीएल मैचेस को देख कर ऐसा लगता है की ये जिस भी टीम में रहेंगे उस टीम का कल्याण ही कल्याण है। सबसे बरी बात इनके पास बहुत सारे आईपीएल मैचेस का तजुर्बा है इनके पास तभी तो इस बार के आईपीएल 2022 के लिए MI के टीम ने All-Rounder के लिए किरोन पोलार्ड को रिटेन किया है।
Kieron Pollard को Mumbai Indians ने कितने में रिटेन किया गया है?
किरोन पोलार्ड के बारे में जैसा की हम सभी को पता है की किरोन पोलार्ड एक All-Rounder क्रिकेटर है और ये भी मालूम है की आईपीएल 2013 से ही खेल रहे हैं। तो जाहिर सी बात है की इनके पास आईपीएल का बहुत अच्छा तजुर्बा है। इनके पास तो कुछ मैचों का कप्तानी का भी तजुर्बा है और ये बहुत अच्छा विकेट कीपर है। इनकी यही सब बात को ध्यान में रख कर MI के टीम ने इन्हे रिटेन किया है। किरोन पोलार्ड ज्यादा तर आईपीएल मैचेस MI के टीम से ही खेले हैं और अच्छा खेले हैं। तभी तो इस बार आईपीएल के लिए Kieron Pollard को MI ने कुल 6 Crore में रिटेन किया है।
किरोन पोलार्ड आईपीएल किस टीम से खेलते हैं?
उत्तर- किरोन पोलार्ड MI के टीम से खेलते है।
क्या किरोन पोलार्ड आईपीएल 2022 में खेलेंगे?
उत्तर- हाँ, किरोन पोलार्ड आईपीएल 2022 में MI टीम से खेलेंगे।
किरोन पोलार्ड को MI ने कितने में रिटेन किया है?
उत्तर- MI के टीम के लिए किरोन पोलार्ड को 6 Crore रूपए में रिटेन किया है।
किरोन पोलार्ड ने कितनी आईपीएल मैचें खेली हैं?
उत्तर- किरोन पोलार्ड ने अब तक 178 आईपीएल मैचे खेली हैं।
किरोन पोलार्ड ने आईपीएल में कितना विकेट लिया है?
उत्तर- किरोन पोलार्ड ने सभी आईपीएल को मिलाकर कुल 65 विकेट लिए हैं।
इन्हें भी पढ़ें-
- Shane Watson आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?
- Andre Russell आईपीएल 2022 में किस टीम खेलेंगे?
- Ambati Rayudu आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?
- Eoin Morgan को किस टीम ने Retain किया है?
- Rashid Khan आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?