IPL 2022: Kane Williamson IPL 2022 में किस Team से खेलेंगे? Kane Williamson को Sunrisers Hyderabad ने कितने करोड़ रुपये में Retain किया है?

Kane Williamson आईपीएल 2022 में किस Team से खेलेंगे? Kane Williamson को Sunrisers Hyderabad ने कितने करोड़ रुपये में Retain किया है? Kane Williamson को IPL 2022 के लिए किस Team ने Retain किया है? Kane Williamson IPL 2022 Team, Sunrisers Hyderabad Team, Age, Height, Net Worth, Wife Name, Hometown

आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है एक ऐसे Cricket Player के बारे में जिन्होंने कई बार Sunrisers Hyderabad को अपने बलबूते पर एक मुकाम पर ले जाने की कोशिश की है। साथियों आईपीएल के सीजन में जब भी SRH का मिक़बला किसी अन्य टीम के साथ होने वाला रहता है, उस दिन लोगों के दिलों में एक अलग ही बातें चल रही होती है। उस आईपीएल Player का नाम Kane Williamson है। उनके Performance के अनुशार उनके चाहने वाले काफी लोगों को अभी तक यह नहीं पता है की Kane Williamson आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे?

Kane Williamson आईपीएल 2022 में किस Team से खेलेंगे? Kane Williamson को Sunrisers Hyderabad ने कितने करोड़ रुपये में Retain किया है?

Sunrisers Hyderabad ने हमेशा की तरह अपने काफी किफायती Player को फिरसे Mega Auction से पहले ही Retain कर लिया है। जिससे जिन लोगों को नहीं पता है वह यह सोंच रहे है की Kane Williamson आईपीएल 2022 में किस टीम से खेलेंगे? पिछले आईपीएल में भी SRH की टीम काफी अच्छा इनका परफॉरमेंस देखने को मिला था। अगर विशेष रूप से इनके बारे में बात की जाये तो यह एक New Zealand के अभूत ही धकार खिलाड़ी है।

Kane Williamson IPL 2022
Image Credit: Pinterest

दोस्तों पिछले आईपीएल के सीजन में SRH के Captain ने अपनी मजबूत टीम के बारे में तारीफ करते हुए कहा की मेरे टीम कके अंदर की सबसे मजबूत कमान Kane Williamson है। विल्लियम्सन के बलबूते पर ही SRH ने आईपीएल के १३ वें Season में RCB को धूल चटाने का काम किया था। सबसे बरी बात तो यह है की SRH ने भी उन्हें खुलकर प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी। जिससे उनका प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला था, और यही उम्मीद SRH ने फिर से जताते हुए उन्हें अपने टीम में शामिल कर चूके है।

पिछले आईपीएल के कुछ बचे हुए Season में Kane Williamson ने अपना Statement देते हुए ये कहा की Batting करना बहुत ज्यादा टफ होता है, और इस तरह के पिच पर किस तरह से परफॉर्म करना है यह लाफ़ी हद तक जानना जरुरी है। इसीलिए डेविड वार्नर की जगह उन्हें कप्तानी को सँभालने का मौका मिला। जिससे सभी SRH के Fans को ये लगा की SRH के टीम Kane Williamson अपने कप्तानी का कमान संभल पाएंगे।

Kane Williamson का आईपीएल प्रोफाइल (IPL Profile Of Kane Williamson)

आर्टिकल के इस भाग में हमलोग चर्चा करेंगे Kane Williamson के आईपीएल प्रोफाइल के बारे में। निचे बने हुए टेबल के अंदर मैंने उनके कुछ Personal Informantion, Performance आदि मैंने काफी अच्छे से तरीके से समझने की कोशिश किया है। जो की निचे निम्न प्रकार दिया गया है।

NameKane Williamson
Date Of Birth17 August 1990
Age30 Years
Height173 CM
HometownTauranga, New Zealand
Wife NameSarah Raheem
Net Worth48 Crore
BirthplaceNew Zealand
RoleBatsman
Batting StyleRight Handed
Current TeamSunrisers Hyderabad
Total IPL Matches63
Total Runs1885
Total Wickets0
NationalityNew Zealand

Kane Williamson को Sunrisers Hyderabad ने कितने करोड़ रुपये में Retain किया है?

सूत्रों के मुताबिक पिछले आईपीएल में उनके द्वारा किये गए परफॉरमेंस को देखते हुए Sunrisers Hyderabad ने फिरसे एक नै आशा की किरण को जागते हुए Kane Williamson को 14 करोड़ रुपये की राशि ऐडा करते हुए फिरसे अपने टीम में आईपीएल 2022 के लिए Retain किया है। हालाँकि, SRH ने अभी तक कुल 3 ही टीम को Retain किया है। देखते है अब आगे क्या होता है।

Kane Williamson को SRH ने कितने करोड़ में Retain किया है?

Ans. 14 करोड़

Kane Williamson को आईपीएल 2022 के लिए किस टीम ने Retain किया है?

Ans. Sunrisers Hyderabad

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment