Devyani International Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030, Devyani International Ltd के वर्तमान Performance, Strength और Weakness, Fundamental Analysis, शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स की राय इत्यादि।
फ्रेंड्स, आज हमलोग Consumer Food कम्पनी Devyani International Ltd. के बारे में बात करेंगे, जो 4-August-2021 को NSE और BSE दोनों Stock Exchange पर list हुई थी। आज हमलोग इस कम्पनी के सभी Fundamental और Technical Analysis को समझेंगे, तथा इन सभी Analysis के आधार पर आने वाले Years में होने वाले Target को भी समझने का प्रयास करेंगे। साथ ही देखेंगे कि कम्पनी में अभी क्या कुछ चल रहा है (अच्छा या ख़राब), जिसका प्रभाव आगे आने वाले समय में इस कम्पनी पर हो सकता है।
फ्रेंड्स, हमलोग सबसे पहले Devyani International Ltd. कम्पनी के बारे में एक छोटा-सा Fundamental analysis को समझते हैं। इसके लिए हम ticker.finology.in वेबसाइट पर चलते हैं। इस वेबसाइट के अनुसार अभी Devyani International का Market Cap 18,013.81 Cr. है। अभी इस कम्पनी के पास 120.25 करोड़ Shares है। कम्पनी के Promoter Holding 62.91% है, जो कि किसी कम्पनी के लिए एक अच्छा Percentage माना जाता है। वर्तमान डाटा के अनुसार कम्पनी के ROE -43.07% और ROCE 11.17% है। अभी कम्पनी का Profit growth 51.65% है। आईये, अब इन सारे Data और उपलब्ध जानकारी के आधार पर कम्पनी के बारे में और अच्छे से जानने का प्रयास करते हैं।
फ्रेंड्स, इस कम्पनी के Brands और Product के बारे में अब थोड़ी-सी जानकारी ले लेते हैं, उसके बाद आगे के analysis को समझने का प्रयास करेंगे। Devyani International के मुख्यतः 5 Brands है, जो अभी Market में अच्छा Perform कर रही है। सबसे पहला Brand KFC “its finger lickin good” है, जो चटपटी चीजें बनाती है। उसके बाद, दूसरा ब्रांड Pizza Hut है, जो Pizza बनाती है, तीसरा मुख्य ब्रांड COSTA COFFEE है। फिर, एक और बड़ा ब्रांड VAANGO! है, जो South Indian Food के लिए Famous है, उसके बाद 5वा सबसे Famous ब्रांड the food street है। इस प्रकार, हम देखते हैं कि इस कम्पनी के Product और Brands काफी famous हैं।
फ्रेंड्स, हम जानते ही है कि Devyani International Ltd. कम्पनी 04/08/2021 को NSE और BSE पर लिस्ट हुई थी। उस दिन इसके Share 140.90 रूपए से Open हुआ था तथा 126.50 रूपए पर Close हुआ था। उसके बाद Price में Fluctuation होता रहा और एकाद-बार Uptrend में आने के बाद यह अभी फ़िलहाल 2-3 महीने से लगतार Sideways trend में ही है। उसके बाद 29 अक्टूबर 2021 के बाद यह अभी लगातार Uptrend में ही चल रहे हैं। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि जिस प्रकार Uptrend में आने के बाद इस कम्पनी के Share Price बढ़ रहे हैं, जल्द ही यह एक अच्छे Maximum Price पर पहुँच जाएगी। आईये अब चलते हैं और इस कम्पनी के लिए आने वाले Years में Share Price target के बारे में समझते हैं।
Year | Target Of Devyani International Ltd |
---|---|
2022(Target-1) | Rs.165 |
(Target-2) | Rs.195 |
2023(Target-1) | Rs.206 |
(Target-2) | Rs.224 |
2024(Target-1) | Rs.236 |
(Target-2) | Rs.261 |
2025(Target-1) | Rs.277 |
(Target-2) | Rs.288 |
2030(Target-1) | Rs.845 |
(Target-2) | Rs.1060 |
अगर हम बात करें Devyani International Ltd. के पिछले तीन महीने में कितना Profit देखने को मिला है। फ्रेंड्स, ticker.finology.in के अनुसार सितम्बर 2021 में कम्पनी का Net Sales 460 करोड़ था तथा Total Expenditure 352 करोड़ था, जिसके बाद कम्पनी का Operating profit 107 करोड़ हुआ था। लेकिन, कुछ और Expenditure और Taxes के बाद कम्पनी का Net Profit 40.49 करोड़ रूपए था। इस अनुसार हम कह सकते हैं कि इस तिमाही में कम्पनी एक अच्छा प्रॉफिट की है। इन सभी बातों के आधार पर हमारे लिए सबसे जरूरी यह समझना है कि इन बातों के कैसे हम आने वाले Year 2022 के Target का Prediction कर सकते हैं।
फ्रेंड्स, ऊपर के analysis के आधार पर हम कह सकते हैं कि Devyani International का पिछले तिमाही में एक अच्छा Performance था, तो ऐसा हो सकता है कि आगे भी कम्पनी अपने इस Performance को बनाए रख सकती है। यदि ऐसा होता है, तो आने वाले समय में कम्पनी के शेयर होल्डर्स को इसका फायदा होगा। लेकिन, ये भी तो हो सकता है कि कम्पनी के Performance अच्छे नहीं हो, तो उस समय तक कम्पनी के शेयर प्राइस घट भी सकता है। फ्रेंड्स, Fib Retracement के टेक्निकल Analysis के अनुसार Devyani International Share Price का पहला Target 165 रुपया है, वहीं दूसरा Target 195 रुपया है।
फ्रेंड्स, यदि हम Devyani International का Peer Comparison देखते हैं, तो हमें पता चलता है कि उन Top 10 कम्पनियों में Market cap के हिसाब से Devyani International, Top 6 Position पर है। इन टॉप 10 list में Marico, Jubilant FoodWorks, Varun Beverages, Hatsun Agro Product, Ruchi Soya Inds, Zydus Wellness, Godrej Agrovet, Avanti Feeds,और KRBL शामिल है। इन सभी कम्पनियो में खास बात यह है कि इनके P/E ratio लगभग Minimum 20 के आस-पास तो है ही और Devyani International का P/E ratio 0(Zero) है। इसका मतलब ये हुआ कि इस कम्पनी में Profit into per Share earning 0(Zero) है। इस अनुसार इस कम्पनी में पैसा invest करना अच्छा नहीं माना जा सकता है।
ऊपर के इन analysis के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह कम्पनी हमारे लिए एक अच्छी कम्पनी नहीं मानी जाती है। लेकिन, यदि कम्पनी इन पिछले Year के Target को Achieve कर लेती है, तो यह इस साल के Target को भी Achieve कर लेगी। अब जानते हैं कि 2023 में कम्पनी के Target क्या होने वाला है। फ्रेंड्स, Fib Retracement के Technical Analysis के आधार पर Devyani International Ltd. के पहला Share Price Target 206 रुपया है, और इसके लिए दूसरा Share Price Target 224 रुपया है। कम्पनी यदि अपने पहले Target को पार कर जाती है, तो यह अपने दूसरे target तक भी पहुँच सकती है।
फ्रेंड्स, अब यदि हम Devyani International Ltd. के 2024 के Target के बारे में समझना चाहते हैं, तो इसके लिए हमें एक छोटी सी analysis करने की आवश्यकता होगी। हम कम्पनी के Strength और Weakness की बात करते हैं। कम्पनी का सबसे बड़ा Strength यह है कि कम्पनी के पास 62.91% की Promoter holding है। लेकिन, वहीं कम्पनी के पास कुछ Weakness भी हैं। जैसे- कम्पनी ने पिछले 3 सालों में -206.10% की Profit growth और 4.36% की revenue growth की है। पिछले तीन सालों में कम्पनी के -52.87% का ROE और 2.42% की ROCE है। इन सब बातों के आधार पर हम कह सकते है कि कम्पनी का growth बढ़िया नहीं है।
फ्रेंड्स, ऊपर के Analysis के आधार पर आप समझ ही गए हैं कि कम्पनी के Performance अभी उतने अच्छे नहीं है। लेकिन, कम्पनी के Promoters के पास जो 62.91% की हिस्सेदारी है, जिसे Sale कर अपने Business को और Develop कर कम्पनी अपना स्थिति बेहतर कर सकती है। वैसे, इस कम्पनी के Products भी काफी बेहतर होते है और आने वाले Digital ज़माने में इसके Business के grow होने की पूरी सम्भावना है। इसलिए, Devyani International का पहला Share Price Target 236 रुपया है, और दूसरा Target 261 रुपया है।
फ्रेंड्स, अब चलते हैं, Devyani International Share Price Target 2025 की ओर, लेकिन इससे पहले हम Devyani International के पिछले 5 सालों के Yearly Net Profit को देखते हैं। ticker.finology.in के अनुसार कम्पनी को मार्च 2017 में -72.62 करोड़ रूपए का Net Profit हुआ था। Profit के Negative होने का मतलब है कि कम्पनी को 72.62 करोड़ रूपए का loss हुआ था। उसी प्रकार, मार्च 2018 में 54.67 करोड़, मार्च 2019 में -37.89 करोड़, और मार्च 2020 में -135.07 करोड़ का Net Profit हुआ था। यानि, हम कह सकते हैं कि मार्च 2018 में ही कम्पनी को लाभ हुआ था, उसके बाद प्रत्येक Year में कम्पनी को नुकसान हीं हुए हैं। अगर बात करें 2021 की, तो कम्पनी का Net Profit -65.31 करोड़ था।
इस प्रकार, फ्रेंड्स हम देख पा रहे हैं कि Devyani International को लगभग प्रत्येक Year में नुकसान ही देखने को मिला है। इस आधार पर हमारा यह कहना गलत नहीं है कि कम्पनी के Performance में जब तक कुछ सुधार नहीं होते हैं, तबतक कम्पनी के Share Price आगे की ओर वृद्धि नहीं कर सकती है। लेकिन, वर्तमान Performance के आधार पर Fib retracement के Technical Analysis के अनुसार कम्पनी का पहला share Price target 277 रुपया है। लेकिन, कम्पनी इस Target को पार कर जाती है, तो इसे एक नए Target की आवश्यकता होगी। इसलिए, दूसरा या नया Target 288 रुपया है।
फ्रेंड्स, अब चलते है, आने वाले Year 2030 के Target की ओर, लेकिन इससे पहले हमें यह समझना आवश्यक है कि इतने लम्बे समय के Devyani International Share Price Target 2030 को Predict कर पाना काफी मुश्किल हो सकता है। क्योंकि, अगर हम बात करते हैं पिछले 5 Years में Changes in Assets & Liabilities के बारे में। तो, फ्रेंड्स, हम ticker.finology.in के अनुसार देख सकते हैं कि मार्च 2017 में Changes in Assets & Liabilities 1.04 करोड़ रूपए था। उसके अगले Year ही मार्च 2018 में 6.28 करोड़ रूपए था। लेकिन, उसके बाद मार्च 2019 में Changes in Assets & Liabilities -15.94 करोड़ था। इसी प्रकार, Year 2020 में और 2021 में कम्पनी के Changes in Assets & Liabilities क्रमशः 26.10 करोड़ और -7.35 करोड़ था।
इन Analysis के बाद हम कह सकते हैं कि कम्पनी के Changes in Assets & Liabilities का मान किसी Year में Positive है, तो किसी Year में Negative है। इस आधार पर हमें इस कम्पनी के Cash-Flows का एक Trend बनता हुआ नहीं दिख रहा है। इस प्रकार हमें इस कम्पनी के Performance का सही अनुमान लगाना काफी मुश्किल हो गया है। फ्रेंड्स, अगर बात करते हैं, कम्पनी के Target की, तो Fib retracementके Technical analysis के अनुसार Devyani International Ltd. का पहला शेयर प्राइस Target 845 रुपया है। वहीं, दूसरा Target 1060 रुपया है, जिस Target को भी यह कम्पनी पार कर सकती है।
फ्रेंड्स, Devyany International से जुड़े आपके मन में उठ रहे कुछ सवाल और उनके जवाब निचे दिए हैं।
Devyani International company क्या-क्या Product बनाती है?
Ans. यह एक Food कम्पनी है, जो Pizza, Cofee इत्यादि का Sale करती है।
Devyani International कम्पनी के अभी का Promoter Holding कितने% हैं?
Ans. Devyani International कम्पनी के अभी का Promoter Holding 62.91% है।
इन्हें भी पढ़ें-
- Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
- Unison Metals Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
- IRB Infrastructure Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
- Yes Bank Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
- Reliance Power Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030
कम्पनी ने अपने आईपीओ से लेकर साल 2017 तक अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया था।