Christmas Business Idea, क्रिसमस में मात्र 5000/- से शुरू करें ये तीन Business होगी अच्छी कमाई। Christmas Cap Business, Christmas Shoot/Dress Business, Christmas Balloon Business कैसे की जा सकती है? Business Ideas, Business Trick
हेल्लो, दोस्तों कैसे है आपलोग। हम आशा करते हैं कि आपलोग बहुत अच्छे होंगे। आज के इस आर्टिकल में हमलोग Christmas Business के बारे में बात करेंगे। जब भगवन इसामसीह का जन्म हुआ था। तब सभी देवता उन्हें देखने और उनके माता-पिता को बधाई देने के लिए आए थे। तब वे अपने साथ में फर के पेड़ को लाए थे उसी पेर को क्रिसमस-ट्री कहा जाता है। आईये विस्तार से जानते है की इस क्रिसमस में मात्र 5000/- से शुरू कैसे करें ये तीन बिज़नेस।
Christmas Business Idea: क्रिसमस में मात्र 5000 से शुरू करें ये तीन Business होगी अच्छी कमाई।
माता मरियम के साथ यीशु की शादी हुई। शादी के बाद यहुदीयों के प्रान्त डेटल हेम नाम वाले जगह पर रहने लगे। यही पर एक रात ईशामसीह का जन्म हुआ उसी दिन आकाश में एक तारा बहुत चमक रहा था। इससे लोगो को एहसास हो गया था की युरोम के शासन से बचने के लिए उनके मसीहा ने जन्म ले लिया है। इसी दिन से इसामसीह के जन्म उत्सव को ही क्रिसमस-डे के रूप में मानते है। उनका जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था।
ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह उतना ही प्रिय पर्व है जितना कि हिन्दू के लिए होली और मुस्लमान के लिए ईद और आज के समय में सभी आजाद है, धर्म को कोई क्यों न हो वह चाहे तो हर त्यौहार मना सकता है। ईसाई लोग इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के रूप में मानते हैं। इस दिन बहुत सारी तैयारीयां की जाती है। क्रिसमस डे बच्चो को बहुत ही प्रिय है।
अगर हम सांताक्रूज की बात करे तो, यह हर क्रिसमस को आकर बच्चों को गिफ्ट क्यों देकर जाता है। वैसे इसे बहुत कम ही लोग जानते होंगे। सभी लोगों का अलग-अलग तरह का मानना है। इसामसीह को फाँसी पर लटकाने के बाद लगभग 34 ई. के बाद संत निकोज नाम का एक व्यक्ति था, जो कि तुर्की के मिरानामक शहर के बीसक थे। वहीं असली सांताक्रूज थे संत निकोज गरीबो को हमेशा गिफ्ट देते थें।
उस समय संत निकोज की लोग बहुत आदर करते थे उस समय से सांताक्रूज की परिकल्पना की जाने लगी। इन सभी के बाद लोगो के मन में है की सांताक्रूज एक गोल मटोल व्यक्ति है जिसके दाढ़ी मूछ सफेद -सफेद है। जो सिर पर लाल टोपी और बदन में लाल स्वेटर टाइप वस्त्र पहने होता है और वह बच्चो को बहुत पसंद है। बच्चों को ये आशा रहती है कि सांताक्रूज उन्हें गिफ्ट देने आएगा।
कुछ बच्चे सांताक्रूज के जैसे कपड़े पहन कर अपने आप को सांताक्रूज ही समझने लगते है। बच्चे लोग इस पल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते है और इस दिन को बहुत सारी पार्टी रखी जाती है। बच्चे लोग और उनके परिवार और ईसाई धर्म को मानने वाले व्यक्ति इस पल का बहुत लुफ़्त उठाते हैं।
अब हमलोग उन तीनों Business के बारे में जानेंगे की वह कौन-कौन से Business है, जिसे क्रिसमस के समय में मात्र Rs.5000 में व्यापार कर सकते हैं और अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। वह तीन Business कुछ इस प्रकार से है। Christmas Cap, Christmas Shut/Dress, Christmas Balloon, इन तीनो Christmas Business के बारे में हम एक-एक करके बात करेंगे और जानेगे की इन तीनो व्यपार को कैसे किया जा सकता है।
इस Christmas के अवशर पर Christmas Cap का बिज़नेस कैसे करें?
Christmas के मौके पर की जाने वाली तीन सबसे बेहतरीन Business में से सबसे पहले हम Christmas Cap Business के बारे में चर्चा करेंगे। यह Cap कपड़े या कूट के ऊपर चमकिले पॉलीथिन लगी होती है। इन दोनों प्रकार के Cap को आप मार्केट से थोक दामों में ला सकते है और यह कैप थोक लेने पर कम कीमत पर मिलेगी। जिसे बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यह दोनों Cap आपको अलग-अलग स्थान पर मिलेगी। इन दोनों Cap को आप खरीद रेट से ज्यादा प्राइस में बेच सकते हैं। इस Cap को सेल करने के लिए आप कोई भी छोटा-मोटा दुकान कर सकते हैं। यह दुकान आपको उचित जगह पर खोलने की जरूरत है। आप यह दुकान किसी चौक, मार्किट या घनी आवादी वाले जगह पर खोल सकते हैं और इस Christmas कैप के Business से अच्छा कमा सकते हैं।
इस Christmas के अवशर पर Christmas Shoot/Dress का Business कैसे करें?
Christmas के समय में आप Christmas Shoot/Dress Business शुरू कर सकते है। इसे शुरू करने के लिए आपको इस व्यापार की सभी सामग्री बाजार से लानी होगी। अगर आप चाहते है की इस व्यापार को Continue करें तो इसके लिए आपको हर सीजन में आवश्यकतानुसार सामान लानी होगी। इस Shoot/Dress का मार्केट में चलने का मूल कारण यह है की इस पर्व में सभी लोग क्रिसमस वाले कपड़ों की खरीदारी करते है।
इससे यह पता चलता है कि लोग वैसे कपड़े खरीदेंगे जो इस पर्व या त्यवहार में पहनने चाहिए। इसलिए Christmas Shoot/Dress की बहुत सारे लोग खरीदारी करेंगे। यह पर्व तो बच्चे बहुत ही शानदार और जानदार तरीके से मानते है। इस समय में बच्चे अपने माता-पिता से जिद कर के कपड़े खरीदवाते है तो ऐसे में यह Business क्यों नहीं चलेगी। हम तो कहते है केवल चलेगी ही नहीं दौड़ेगी। तभी तो आप इस Business में पूर्ण रूप से कामयाब हो सकते है।
इस Christmas के अवशर पर Balloon का Business कैसे करें?
अब हम तीसरे Christmas Business Idea के बारे में जानेगे। वह Business क्या है? आईये जानते हैं, वह Christmas Balloon Business है। इस व्यापार को आप Rs.5000 में आसानी से शुरू कर सकते है। इस व्यापार के लिए Balloon आपको बाजार से थोक-दामों पर खरीदारी करनी होगी। यह Balloon आपको थोक में कम रेट में मिल जाएगी।
जिसे आप गांव के दुकान, चौक या किसी भीड़-भार वाले स्थान पर अपने Balloon के दुकान को लगाकर बेच सकते हैं। या तो, आप Balloon को फुलाकर इस Christmas के मौके पर लगे हुए मेले में बेच सकते हैं। यह Balloon बच्चो को बहुत पसंद आती है या इस Balloon को फुलाकर घर, ऑफिस, और घर के गेट को सजाया जाता है। Balloon का उपयोग अनेक और भी सारे सजावट वाले कामों में किया जाता है। इसी से आप समझ सकते है की यह बिजनेस चलेगी या नहीं।
Christmas(क्रिसमस) का पूरा नाम क्या होता है?
Ans. Christ-Mass
Christmas(क्रिसमस) का त्योहार कब और क्यों मनाया जाता है?
Ans. Christmas का त्यौहार प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाता है। क्योंकि, 25 दिसम्बर ईसामसीह का जन्म-दिवस है। यानि, यह त्यौहार ईसा मसीह के जन्म को याद करने के लिए मनाया जाता है।
Santacruz(सांताक्रूज) कौन थे?
Ans. इसामसीह को फाँसी पर लटकाने के बाद लगभग 34 ई. के बाद संत निकोज नाम का एक व्यक्ति था, जो कि तुर्की के मिरानामक शहर के बीसक थे। वहीं असली सांताक्रूज थे। संत निकोज गरीबो को हमेशा गिफ्ट देते थें। उनका शरीर गोल-मटोल था और उनकी बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूछें थी। उस समय संत निकोज की लोग बहुत आदर करते थे उस समय से ही सांताक्रूज की परिकल्पना की जाने लगी।
इन्हें भी पढ़ें-
- [Secrets] Arvind Arora, A2 Sir, या A2 Motivation YouTube के लिए Facts कहां से लाते हैं?
- पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा कैसे करे?
- अपने गाँव में ही Online या Offline जॉब कैसे ढूंढें?
- [Secrets] Arvind Arora, A2 Sir, या A2 Motivation YouTube के लिए Facts कहां से लाते हैं?