मोबाइल फोन से Bitcoin या अन्य Cryptocurrency में Invest कैसे करें? How To Invest In Bitcoin Or Any Other Cryptocurrency For Mobile Phone?
यह प्रश्न आज के समय का बहुत ही पॉपुलर प्रश्न है। क्योंकि, जब से भारत में सुप्रीम कोर्ट ने Bitcoin को लीगल करार दिया है तब से सभी भारतीय Investors के बीच Bitcoin एक बहुत ही अच्छा Option हो गया है और सभी इसके बारे में जानने के लिए बहुत ही उत्साहित रहते हैं कि किस तरह से Bitcoin में Invest किया जाए?
अगर, मैं अपनी बात बताऊं तो मैं खुद भी Bitcoin में Invest करता हूं और मेरे अनुभव के हिसाब से Bitcoin में Invest करना बहुत ही अच्छा रहेगा अगर आप इसे लंबे समय के लिए Invest करते हैं। परंतु, यह Share में Invest करने से काफी अलग है क्योंकि अगर आप किसी शेयर में Invest करते हैं तो आप अपने Capital का कुछ प्रतिशत Stop Loss के रूप में रखते हैं। परंतु, यहां पर आज आपका Risk बहुत ही ज्यादा हो जाता है। आप इसमें Stop Loss नहीं रख सकते।
अगर देखा जाए तो Bitcoin रिटर्न देने के मामले में सबसे आगे हैं पर आपको यह कभी नहीं भूलना होगा कि जो चीज सबसे ज्यादा Return दे सकती है वह सबसे ज्यादा Loss भी दे सकती है यह जितनी जल्दी ऊपर की ओर बढ़ती है उतनी जल्दी नीचे की ओर भी गिर जाती है तो छोटे समय में Investors के लिए यह हानिकारक हो सकता है पर लंबे समय(Long Time) में इसमें बहुत ही ज्यादा पैसे बनाए जा सकते हैं। नीचे हम इसमें किस तरह से Invest करें? इसके बारे में बात करेंगे।
मोबाइल फोन से Bitcoin या अन्य Cryptocurrency में Invest कैसे करें?
अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके Bitcoin में निवेश(Invest) करना चाहते हैं या फिर आप किसी अन्य Cryptocurrency में Invest करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक Cryptocurrency Platform की जरूरत होगी। जिस Platform की मदद से आप Bitcoin या फिर अन्य Cryptocurrency में Invest कर पाएंगे।
आज Internet की दुनिया में Bitcoin या फिर अन्य Cryptocurrency में Invest करने वाले Platform की कमी नहीं है परंतु उन सभी Platform में से मुझे और बड़े-बड़े Exports को जो Patform सबसे अच्छा लगता है वह है Coin Switch Kuber का Application.
Coin Switch Kuber App का इस्तेमाल करके आप भारत में Bitcoin या फिर अन्य किसी भी Cryptocurrency में Invest कर सकते हैं, वह भी मात्र ₹100 से। अब आप यह सोच रहे होंगे कि हमने इतनी सारी Cryptocurrency Platform को छोड़कर मैंने Coin Switch Kuber के बारे में आपको क्यों बताया। तो, आपको बता दूं कि मैं खुद भी इस Platform का Use कर रहा हूँ।
मुझे इसकी Faculity सबसे अच्छी लगती है। इस App में मुझे आज तक कोई भी समस्या नहीं हुई है। अगर आप किसी भी Cryptocurrency Platform का इस्तेमाल करके Bitcoin या फिर किसी अन्य Cryptocurrency में Invest करते हैं तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उस App का Interface आसान(Easy) होना चाहिए। उसमें कोई Technical Problem कभी नहीं आना चाहिए, और सबसे Important आप जो भी पैसा उसमें डालें और जो भी पैसा उसमें से निकाले इस Process में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इसमें यह भी बहुत Important बात है कि वह आपको कितने समय में Payment देती है।
इन सभी पहलुओं(Terms) को देखकर हमने इस App को चुना है। क्योंकि, इस App में कभी भी कोई समस्या नहीं आती है। अगर आप इस App में कोई Withdrawal Request डालते हैं तो यह आपके Account में 5 से 10 मिनट के अंदर ही पैसे Credit कर देती हैं। यह सुविधा मुझे सबसे अच्छी लगी है।
Coin Switch Kuber App में Account कैसे खोले?
अगर Coin Switch Kuber App में Account Open करना चाहते हैं, जहां से आप बिना किसी परेशानी के Bitcoin या फिर अन्य Cryptocurrency में Invest कर पाएंगे तो इसके लिए आपके पास कुछ Important Documents होना जरूरी है जैसे Mobile Number, Pan Card, Bank Account, Aadhar Card, इत्यादि। जब आपके पास यह सारे Documents उपलब्ध हो जाए तो नीचे दिए गए Link से Coin Switch Kuber App को Download करना है। उसके बाद नीचे दिये गये Process को Follow करके उसमें रजिस्ट्रेशन(Registation) करना है।
- सबसे पहले Coin Switch Kuber App को Download करें।
- अब App को Open करें।
- उसके बाद, Sign Up पर Click कर Mobile Number को Verify करें।
- अब आप App के Interface में आ जायेगे।
- Right Bottom Side में आपको Profile वाला Menu दिखेगा, उसपर Click करें।
- अब आपको यहाँ KYC Verify करना होगा, जिसमे आपको Pan Card और Bank Account Verify करना होगा।
- KYC Verify होने के बाद आपको Rs.50 का Bitcoin Free में मिलेगा।
- अब आप इसमें पैसा Add कर Bitcoin या अन्य Cryptocurrency में Invest कर सकते है।
Coin Switch Kuber App से Bitcoin कैसे ख़रीदें?
Coin Switch Kuber App का इस्तेमाल करके Bitcoin को खरीदने के लिए आपको Coin Switch Kuber App को Open करना है। इसके बाद Markets वाली Section में जाएं। वहां पर Search Button पर Click करें और Search करें “Bitcoin” इसके बाद सबसे पहले नंबर पर आपको Bitcoin दिख जाएगा। जिस पर Click करें, Click करने के बाद आपको Buy और Sale का Option दिखेगा। वहां पर Buy का Option पर Press करें और जितने रुपए का Bitcoin खरीदना चाहते हैं, उतना रुपए वहां पर डाले और Buy पर Press करें। Buy पर Click करते ही आप उतने रुपए के Bitcoin खरीद चुके होंगे।
Bitcoin या अन्य Cryptocurrency में Investment से जुड़ी FAQ.
फ्रेंड्स, अब जानते हैं कि Bitcion या किसी अन्य Cryptocurrency से जुड़ी अनेक सारे प्रश्न हमारे मन में चलते रहते हैं। आईये, उन सभी प्रश्नों और उनके सही उत्तर को जानने का प्रयास करते हैं।
Mobile Phone से Bitcoin में Invest कैसे करें?
Ans. Mobile Phone से Bitcoin में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है कि आप Coin Switch Kuber App Download कर उसमे Registration और KYC Verify करें और अब आप Bitcoin में Invest करने के लिए तैयार हैं।
Cryptocurrency का मतलब क्या होता है?
Ans. फ्रेंड्स, यह एक Digital Money है, जो Digit के रूप में Website पर Store रहती है, जिसे आप सरकार के Permission के बगैर ही Buy और Sale कर सकते हैं।
Bitcoin क्या है?
Ans. Bitcoin एक Cryptocurrency है। आप इसे Online खरीद और बेच सकते हैं। इन खरीद बिक्री में आप एक अच्छा Profit कमा सकते हैं।
Bitcoin के बारे में कुछ और खास जानकरी क्या है?
Ans. Bitcoin के बारे में सबसे खास जानकारी ये है कि हम जो Bitcoin खरीदते हैं, वह अन्य Bitcoin में Unique होती है। यानि, उस तरह के Digit Design पूरी दुनिया में केवल आपके पास ही है।
मेरा नाम Prabhat Kumar Sharma हैं। मुझे लिखना बहुत पसंद है और मुझे Share Market, Cryptocurrency और Business की बहुत अच्छी और गहरी जानकारी है। मैं इस Blog के माध्यम से इस टॉपिक से जुड़े आपके कठिन से कठिन प्रश्नो को एक बेहतरीन और आसान तरीके से लिखकर बताने का प्रयास करता हूँ।