[APOORVA] Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030

[APOORVA] Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030,

फ्रेंड्स, Share Investors के लिए आज का यह आर्टिकल बेहद ही खास होने वाला है। इस आर्टिकल में हमलोग Apoorva Finance कम्पनी के Fundamental और Technical Analysis करेंगे। Analysis के साथ-साथ हम यह भी स्पष्ट करते चलेंगे कि इस कम्पनी के Share Purchase करना हमारे लिए कितना फायदेमंद हो सकता है और जानेंगे की आगे आने वाले Years में Apoorva Share Price Target क्या होने वाला है।

इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे कि Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd का Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, और 2030 में क्या होगी? Apoorva कम्पनी के Shares के लिए Share Market Experts अपना क्या सुझाव देते हैं? Apoorva कम्पनी के Strength और Weakness क्या-क्या हैं? Apoorva को पिछले एक साल में किस प्रकार का Profit देखने को मिला है? इस प्रकार के और भी अनेकों सवाल का जवाब पाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। आईये अब शुरू करते है।

[APOORVA] Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022, 2023, 2024, 2025, And 2030

फ्रेंड्स, जैसा कि हम सभी जानते ही है कि Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. एक Finance और Investment कम्पनी है। अभी इसका मार्केट Cap 67.71 करोड़ रूपए है और कम्पनी के लगभग 2 करोड़ शेयर हैं, जिसे हमलोग खरीद सकते हैं। इसका P/E ratio 12.33 और P/B ratio 0.49 है। Apoorva Share Price Target के पास 52.66% की Promoter Holding भी है, जो किसी कम्पनी के लिए एक अच्छा Percentage है। इसके ROE% और ROCE% क्रमशः 2.60% और 3.58% है। कम्पनी का पिछले One Year का Net Profit 3.35 करोड़ रूपए है, लेकिन Profit growth -29.10% है। क्योंकि, कम्पनी अपने पिछले Year की तुलना में Current Year में कम Profit generate की है।

फ्रेंड्स, अगर बात करें Apoorva कम्पनी के बारे में Share Market Experts क्या कहते हैं। फ्रेंड्स इसके लिए हमलोग चलते हैं ticker.finology.in के वेबसाइट पर। दिख रहें Search Bar में Apoorva Leasing Finance सर्च करें और दिख रहें जानकारी को पढ़ें। निचे Scroll करने के बाद आपको Finstar rating का Section मिल जायेगा। वहां हमें देखने को मिलेगा कि Finstar ने Apoorva Leasing Finance कम्पनी को Overall 3 Star(*) की Rating दी है। लेकिन, Finstar ने इस कम्पनी को अलग-अलग चार प्रकार से भी Rating की है। वह चार Rating निचे इस प्रकार है।

Finstar ने Apoorva कम्पनी को Ownership strength के लिए 3 star की Rating दी है और कम्पनी को Stable माना है। इसी प्रकार, Company Valuation के लिए Finstar ने इस कम्पनी को 2 star की Rating दी है, और Apoorva Share Price Target को Expensive माना है। वहीं, Efficiency के लिए 2 star दी है और इसके लिए कम्पनी को Optimal माना है। लेकिन, अगर देखें Company Financials के लिए Finstar ने इसे 5 star की Rating दी है और इसके लिए Finstar ने Apoorva कम्पनी को Very Stable माना है। क्योंकि, कम्पनी अपने growth को एक समान बनाये हुई है और एक अच्छी Margin हासिल कर रही है।

YearTarget Of Apoorva
2022(Target-1)Rs.72
(Target-2)Rs.108
2023(Target-1)Rs.139
(Target-2)Rs.171
2024(Target-1)Rs.208
(Target-2)Rs.246
2025(Target-1)Rs.352
(Target-2)Rs.398
2030(Target-1)Rs.856
(Target-2)Rs.1042

[APOORVA] Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2022

फ्रेंड्स, अब हमलोग चलते हैं Apoorva के Share Price Target 2022 के बारे में, लेकिन इसके लिए एक छोटी-सी Analysis जरुरी है। हमलोग बात करते है Apoorva Share Price Target 2022 के पिछले एक साल के Profit के बारे में, और जानेंगे कि किस तिमाही में कम्पनी को अच्छा Profit हुआ और किसमे कम। ticker.finology.in के अनुसार, June 2020 में कम्पनी का Net Profit 0.16 करोड़ का था। उसी प्रकार, सितम्बर 2020 में 1.87 करोड़, दिसंबर 2020 में 0.54 करोड़, और मार्च 2020 में 0.75 करोड़ का Net Profit का था। इन सभी चार तिमाही में कम्पनी को अपने Essential के अनुसार एक Average Profit देखने को मिल रहा है। लेकिन, अगर देखें तो जून 2021 में कम्पनी ने एकाएक 2.33 करोड़ का Net Profit हुआ था।

फ्रेंड्स, ऊपर के Analysis के आधार पर हम समझ सकते हैं कि APOORVA ने पिछले One Year में लगातार एक अच्छी Profit generate की है। वहीं, जून 2020 में हमने देखा कि कम्पनी एक अच्छे Profit के साथ आगे बढ़ रही है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि कम्पनी का Performance अभी काफी बेहतर है, तो हम यह भी अनुमान कर सकते हैं कि कम्पनी आगे भी अच्छा grow कर सकती है। इस अनुसार, आइये जानते हैं कि कम्पनी के Share Price 2022 में क्या हो सकता है। Fib Retracement के Technical Analysis के अनुसार Apoorva Leasing Finance का पहला Share Price Target 72 रुपया है, वहीं दूसरा Target 108 रुपया है।

[APOORVA] Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2023

फ्रेंड्स, अगर बात करते हैं कि Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. का अन्य Similar कम्पनियों के साथ Peer Comparison की तो ticker.finology.in के अनुसार यह Top 6 कम्पनी है। इसके ऊपर की Top 5 कम्पनी PMC Fincorp, Ganges Securities, APM Finevest, Keynote Financial Service Ltd, और Palash Securities हैं, क्योंकि इस सभी कम्पनियों का Market Cap, Apoorva से अधिक है। इन कम्पनियों के बाद Apoorva का ही स्थान है। उसके बाद, Eiko Lifesciences, 21st Cent Mgt, Wall fort Financial Service, Svarnim Trade Udyog इत्यादि कम्पनियां है। इस आधार पर हम कह सकते है कि यह कम्पनी अपने जैसे कम्पनियों में एक Average कम्पनी है।

ऊपर के Analysis के अनुसार अगर हम देखते हैं कि यदि Apoorva कम्पनी आने वाले समय में भी यह कम्पनी इन Top कम्पनियों के समान्तर ही grow करती है, तो आने वाले Years में इस कम्पनी के Share Holders को भी फायदा होगा। इस प्रकार कम्पनी के Share Price भी बढ़ेंगे। अगर बात करें Fib Retracement के अनुसार Apoorva Share Price Target 2023 क्या होगा। तो, हम आपको बता दें कि Year 2022 के लिए पहला Share Price Target 139 रुपया है। लेकिन, कम्पनी इस Target को पार कर जाती है, तो कम्पनी के लिए नया व दूसरा Target 171 रुपया है, जिसे भी यह कम्पनी Achieve कर सकती है।

[APOORVA] Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2024

फ्रेंड्स, आइये आगे अब हमलोग Apoorva Share Price Target 2024 के बारे में कुछ और Fundamental Analysis करते है, उसके बाद आगे के Target पर विचार करेंगे। अभी हमलोग बात करेंगे कम्पनी के Strength और Weakness पर। तो, चलिए जानते हैं कि आखिरकम्पनी के क्या-क्या Strength है और क्या Weakness है। कम्पनी के Strength देखें तो, कम्पनी, अभी अपने Book Value के 0.19 गुने पर Trade कर रही है। पिछले तीन सालों में कम्पनी का Operating Income इसके CAGR का 57.03% grow की है और सबसे खास बात यह है कि कम्पनी को पिछले तीन सालों में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

फ्रेंड्स, अगर कम्पनी के Weakness को देखें तो कम्पनी के पास ROE और ROCE का क्रमशः 2.90% और 4.02% का ही Track record है, जो कि अच्छा नहीं है। फ्रेंड्स, कम्पनी का PAT margin भी 7.88% कम हो गयी है। इस प्रकार, हम यह देखते हैं कि कम्पनी के कुछ Strength है, तो कुछ Weakness भी। Overall, हम कह सकते हैं कि Income के अनुसार Company के growth अच्छा है, तो कम्पनी अच्छी है। इस आधार पर Fib Retracement के Technical Analysis के अनुसार Year 2024 के लिए पहला Share Price Target 208 रुपया है। वहीं, दूसरा Share Price target 246 रुपया है।

[APOORVA] Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2025

फ्रेंड्स, अब हमलोग बात करते हैं, Apoorva के Year 2025 में होने वाले Target के बारे में, लेकिन इससे पहले हम बात करेंगे इस कम्पनी के पिछले 5 Year में होने वाले Net Profit का Annual Results के बारे में। क्योंकि, पिछले 5 Years के Results के आधार पर हमें आगे के 5 year का Prediction करने में आसानी होगी। फ्रेंड्स, ticker.finology.in के अनुसार, मार्च 2016 में कम्पनी को 0.33 करोड़ का Annual Income दर्शायी गयी थी, जो कि Financial Year 2015-16 के लिए थी। उसी प्रकार, मार्च 2017 में 0.58 करोड़, मार्च 2018 में 2.78 करोड़, और मार्च 2019 में 4.72 करोड़ रूपए का Net Profit हुआ था। हम देख सकते हैं कि कम्पनी को प्रत्येक Year में एक अच्छा Profit देखने को मिला है।

उसी प्रकार, मार्च 2020 में कम्पनी को 3.35 करोड़ रूपए का Net Profit भी हमें देखने को मिला था। इन Analysis के आधार पर हम कह सकते हैं कि APOORVA Share Price Target 2025 के Performance अभी काफी अच्छा है और कम्पनी ने पिछले 5 सालों में एक अच्छी Income growth की है। इन सारी जानकारी के अनुसार हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि यह कम्पनी आने वाले 5 सालों में भी grow करेगी और इसके Share Price भी बढ़ने की सम्भावना है। इस प्रकार, Fib Retracement के Technical Analysis के अनुसार 2025 का पहला Share Price Target 352 रुपया है और दूसरा Target 398 रुपया है।

[APOORVA] Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. Share Price Target/Prediction/Forecast 2030

फ्रेंड्स, अब चलते हैं, Year 2030 में होने वाले Target की ओर, लेकिन, इसे समझने से पहले हमें यह समझना जरूरी है कि आज से लगभग 9-10 साल बाद का Target निकलना कितना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि उतने समय बाद तो बहुत कुछ बदल चूका होगा। उस समय तक तो Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd. कम्पनी के Strategy में भी कुछ बदलाव हो सकता है। कम्पनी में यदि इस तरह के बदलाव देखने को मिलता है, तो हो सकता है कि कम्पनी का growth काफी तेजी से हो या ऐसा भी हो सकता उस Strategy को अपनाने से कम्पनी को नुकसान हो और कम्पनी का growth भी रुक जाये। इस प्रकार, उस समय तक के growth को Predict कर पाना काफी मुश्किल है।

फ्रेंड्स, अब समझते हैं कि आखिर APOORVA Share Price Target 2030 कम्पनी के Year 2030 के लिए Target को कैसे ज्ञात किया जाये। इसके लिए हमलोग Fib retracement के Technical Analysis का उपयोग करेंगे। तो, Fib Retracement के Technical Analysis के अनुसार पहला Share Price Target 856 रुपया है। लेकिन, यदि कम्पनी अपना Performance थोड़ा और बेहतर कर लेती है, तो यह इस Target को पार कर आगे निकल जाएगी। इस प्रकार, इसे एक और नए Target की आवश्यकता होगी। इसलिए, दूसरा Target 1042 रुपया है। इसके, Target में कुछ ज्यादा Fluctuation देखने को इसलिए मिल रहा है, क्योंकि यह टारगेट काफी अधिक समय अंतराल का है।

Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd आने वाले समय में कैसा Perform कर सकती है?

Ans. फ्रेंड्स, ऊपर के Analysis के आधार पर हम समझ सकते हैं कि APOORVA ने पिछले One Year में लगातार एक अच्छी Profit generate की है। वहीं, जून 2021 में इस कम्पनी ने लगभग Rs.1.23 करोड़ रूपए की Net Profit Earned की थी। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि कम्पनी का Performance अभी काफी बेहतर है।

Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd का वर्तमान में Market Cap क्या है?

Ans. Apoorva Leasing Finance And Investment Company Ltd का वर्तमान में Market Cap Rs.64.32 करोड़ है।

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment