सबसे पहले जो लोग भी इस पेज पर आये है, उनका तहेदिल से धन्यवाद। मुझे अपार हर्ष हो रहा है कि आप मेरे बारे में जानने को इच्छुक है। अब मैं आपको अपने विषय में बताने की कोशिश करता हूँ।
दोस्तों, मेरा नाम प्रभात कुमार है और मैं onlinekamai.in का Founder और CEO हूँ। मैंने इस Website को जनवरी 2021 में शुरू किया है और श्री कृष्ण की कृपा के कारण मात्र 1 साल में हमने कुल 220,067 User और कुल 1,201,028 Page Views को प्राप्त किया है। इसके प्रूफ से सम्बंधित स्क्रीनशॉट हमने निचे शेयर किया है।
दोस्तों, अब मैं थोड़ा अपने निजी जीवन के बारे में बात करता हूँ। आपने मेरा नाम तो ऊपर पढ़ ही लिया होगा। आप लोग यह जानने के इच्छुक जरूर होंगे कि मैं कहा का निवासी हूँ तो मैं आपको यह बता दू कि मैं भारत देश का निवासी हूँ और मेरा घर भारत के बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला में स्थित है।
अब मैं आपको अपने Blogging Office और Team के बारे में बताता हूँ। अभी मैं कुल चार लोगो की टीम हूँ जिसमे Md Mustakim जो Article Writing Manager के पद पर आशिन है और इसके बाद Mr. Deepak Kumar जो कि Article Writing Executive को संभाल रहे है और इसके आलावा Mr. Subham Kumar जो अभी Article Writing Trainee है।
हम सभी अपने एक सुन्दर कार्यालय में नियमित रूप से अपना काम करते है।
अभी के लिए इतना ही भविष्य में हम आपको और भी बहुत कुछ अपने बारे में बतायेगे।
अगर आप किसी भी वजह से संपर्क करना चाहते है तो आप हमें [email protected] पर संपर्क कर सकते है।